Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमSakshi Murder Case: कोर्ट ने साहिल के खिलाफ दायर चार्जशीट पर लिया...

Sakshi Murder Case: कोर्ट ने साहिल के खिलाफ दायर चार्जशीट पर लिया संज्ञान, इस दिन होगी सुनवाई

sakshi-murder-case

नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने शाहाबाद डेयरी में 16 साल की लड़की साक्षी की हत्या (sakshi murder case) के आरोपित साहिल के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट की जज ऋचा गुसाईं सोलंकी ने आरोप तय करने पर 20 जुलाई को सुनवाई करने का आदेश दिया। आज सुनवाई के दौरान आरोपित साहिल को चार्जशीट की प्रति उपलब्ध कराई गई।

28 जून को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। 640 पेजों की इस चार्जशीट में साहिल (sakshi murder case) को भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 354ए, 509 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के अलावा पॉक्सो एक्ट की धारा 12 का आरोपित बनाया गया है। इसके अलावा साहिल पर एससी-एसटी एक्ट की धारा-3(2)(वी) भी लगाया गया है। दिल्ली पुलिस ने साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से 29 मई को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक साहिल ने साक्षी पर चाकू से बीस से ज्यादा वार किए। इसके बाद साहिल ने साक्षी के सर को पत्थर से कुचल दिया।

ये भी पढ़ें..Bihar: घर बनाना होगा मुश्किल ! तीन माह के लिए बालू खनन पर लगी रोक

घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। वीडियो में साहिल को चाकू से हमला करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के वक्त सड़क पर करीब सात-आठ लोग खड़े नजर आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक साक्षी और साहिल दोस्त थे। 28 मई को उनके बीच बहस हुई थी। घटना वाले दिन साक्षी किसी के जन्मदिन में शामिल होने जा रही थी, जहां रास्ते में साहिल ने उस पर हमला कर दिया। साक्षी के पिता की सूचना पर शाहबाद डेयरी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें