ऋषिकेशः भाजपा के फायरब्रांड नेता व उन्नाव सांसद साक्षी महाराज (Sakshi maharaj) ने कहा कि भारत में वक्फ बोर्ड की आड़ में सेना व रेलवे समेत मठ-मंदिरों की जमीन पर कब्जे के दिन अब खत्म हो गए हैं। साक्षी महाराज ने यह बात रविवार को ब्रह्मपुरी स्थित श्री राम तप स्थल पर आयोजित स्वामी दयानंद दास की 71वीं जयंती समारोह में संतों को संबोधित करते हुए कही।
500 साल के संघर्ष के बाद बना राम मंदिर
उन्होंने कहा कि संतों के संघर्ष व भगवान राम के आशीर्वाद से 500 वर्षों से संघर्ष कर रहे सनातन धर्म से जुड़े लोगों का राम मंदिर बन गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी से हिंदू समाज को एकजुट करने का आह्वान करते हुए कहा कि एक रहो अनेक रहो, राष्ट्रीय की रक्षा के लिए बंटोगे, तो कटोगे।
देश को बांटना चाहते हैं विपक्षी दलः साक्षी महाराज
उन्होंने “सनातन धर्म को बचाने के लिए एकजुट रहो” के नारे को हिंदू समाज के लिए प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि जब-जब हिंदू समाज बंटता है, देश बंटता है, जिसका परिणाम उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में हिंदू समाज की एकता से पता चल जाएगा, जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत से सभी सीटों पर जीत रहे हैं। महामंडलेश्वर स्वामी दया राम दास ने कहा कि जब तक हिंदू हैं, तब तक वहां सनातन संस्कृति सुरक्षित है।
यह भी पढ़ेंः-CM Yogi बोले- ‘प्रोडक्शन ऑफ दंगाई एंड अपराधी’, इसे कहते हैं PDA
लेकिन आज भी कुछ राजनीतिक दल पिछले 77 वर्षों से देश को बांटने का काम कर रहे हैं, जिसका परिणाम यह है कि उत्तराखंड की संस्कृति के साथ-साथ यहां की डेमोग्राफी भी बदल रही है। जैसा कि चमोली और उत्तरकाशी में देखने को मिला है, जहां आए दिन कोई न कोई घटना घट रही है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संत मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)