Sakat Chauth 2024: आज यानी 29 जनवरी को सकट चैथ यानी तिलकुटा चौथ मनाया जा रहा है। इस चैथ का काफी ज्यादा महत्व है। इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार माघ माह की चतुर्थी के दिन ही भगवान गणेश ने अपने माता पिता की परिक्रमा कर अपनी तीव्र बुद्धि, ज्ञान का परिचय दिया था।
इसके अलावा मान्यता ये भी है कि इस दिन माताएं निर्जल व्रत रखकर गणेश भगवान की पूजा करती है इससे उनके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है। इसके साथ ही संतान को आरोग्य की प्राप्ति होती है। आज सकट चौथ मनाया जा रहा है, इसके साथ ही आज शोभन योग भी बन रहा है। इसलिए आज के दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है।
Sakat Chauth 2024: माघी चतुर्थी 2024 तिथि
पंचांंग के मुताबिक माघ मास की चतुर्थी 29 जनवरी सुबह 6 जकर 10 मिनट से शुरू होगी। जो अगले दिन 30 जनवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर खत्म हो जाएगी। ऐसे में उदयातिथि को आधार मानते हुए सकट चौथ का त्योहार 29 जनवरी को ही मनाया जा रहा है।
Sakat Chauth 2024 शुभ मुहूर्त
अमृत सर्वोत्तम- सुबह 07.12 से आरंभ होकर सुबह 08 बजकर 32 तक
शुभ उत्तम- सुबह 09.43 से शुरू होकर सुबह 11 बजकर 15 तक
शाम का मुहूर्त- शाम 04.37 से आरंभ होकर शाम 07 बजकर 36 तक
Maldives Parliament: संसद में आपस में एक-दूसरे से भिड़े सांसद, जमकर चले लात-घूंसे
बन रहे हैं ये विशेष योग
वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल सकट चौथ व्रत के दिन कई तरह के शुभ योग भी बन रहे हैं, ऐसे में इस दिन पूजा और व्रत करने से इसका दुगना लाभ मिलता है। इस दिन कई शुभ योग का निर्माण रहा है जिसमें शुक्र, मंगल और बुध से त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही इस दिन शोभन योग भी बन रहा है, जिसका ज्योतिष में विशेष महत्व है।
पूजा विधि
इस दिन सबसे पहले भोर में स्नान करने के बाद साफ वस्त्र पहने। इसके बाद हाथ में गंंगागल लेकर व्रत का संकल्प लें। संकल्प के बाद गणेश जी का चित्र या मूर्ति को पूजा की चौकी पर स्थापित करें। इसके बाद धूपबत्ती और दीप प्रज्वलित करें। भगवान गणेश जी को दुर्वा चढ़ाएं और फिर तिल से बनी वस्तुओं का भोग लगाएं, इसके बाद आरती करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)