Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनSajid Khan ने स्वीकारा- मी टू आरोपों के बाद नहीं मिला काम,...

Sajid Khan ने स्वीकारा- मी टू आरोपों के बाद नहीं मिला काम, बेचना पड़ा घर

Mumbai News : साजिद खान (Sajid Khan) बॉलीवुड के एक लोकप्रिय निर्देशक हैं। उन्होंने बॉलीवुड को ‘हाउसफुल’, ‘हिम्मतवाला’, ‘हे बेबी’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। उन्होंने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था। साल 2018 में मी टू अभियान के तहत महिलाओं के शोषण के आरोप लगने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी। इन आरोपों के चलते साजिद को काम मिलना बंद हो गया। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस पर टिप्पणी की।

इंटरव्यू के दौरान कही ये बात   

एक इंटरव्यू में साजिद खान ने खुलासा किया कि, डिप्रेशन के कारण उन्होंने कई बार आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर और पिछले छह सालों पर बात की। उन्होंने कहा, “पिछले 6 सालों में मेरे मन में कई बार आत्महत्या के ख्याल आए हैं। इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन से मंजूरी मिलने के बाद भी मुझे काम नहीं दिया जा रहा है। मैं खुद को खड़ा करने की कोशिश कर रहा हूं। अपने पैरों पर खड़ा हो रहा हूं।”

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट से लीक हुआ Ranveer Singh का लुक

कर्ज के वजह से बेचना पड़ा घर   

साजिद ने कहा, “कमाई न होने के कारण मुझे अपना घर बेचना पड़ा। मैं किराए के फ्लैट में रह रहा हूं। मैं 14 साल की उम्र से काम कर रहा हूं। मेरे पिता का निधन हो गया और मैं और बहन फराह खान कर्ज में डूब गए।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें