Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar : संतों ने की फिल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' की...

Haridwar : संतों ने की फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की सराहना की

‘The Diary of West Bengal’:  पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश और भाजपा कार्यकर्ता पेंटागन मॉल पहुंचे, जहां उन्होंने द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल ‘The Diary of West Bengal’ फिल्म देखी और उसकी सराहना की। साथ ही उन्होंने इस फिल्म की कहानी को लेकर कहा कि, ये फिल्म पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की स्थिति को उजागर करती है, साथ ही इस फिल्म में रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों की वजह से उन्हें जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा, उसे दर्शाया गया है।

कोलकाता हाईकोर्ट ने दी फिल्म को मंजूरी   

बता दें, इस फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा ने किया है और अर्शिन मेहता, यजुर मारवाह और रामेंद्र चक्रवर्ती समेत अन्य कलाकरों ने शानदार अभिनय किया किया है। फिल्म में सिनेमैटोग्राफी भी बेहतरीन तरीके से की गई है। वहीं कोलकाता हाईकोर्ट ने फिल्म के रिलीज के लिए हरी झंडी दी थी, जिसके बाद यह फिल्म काफी चर्चा में रही है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ की मशहूर यूनिवर्सिटी में IPS अधिकारी की बेटी की लाश मिलने से मचा हड़कंप

युवाओं को फिल्म देखने की दी सलाह   

महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल ‘The Diary of West Bengal’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें इस्लामिक जिहाद के साथ-साथ राजनीतिक स्तर पर हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों को दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि, यह फिल्म युवा पीढ़ी के साथ-साथ सभी को जरूर देखनी चाहिए। ताकि समाज में जागरूकता बढ़े और सत्य घटनाओं से सीख ली जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें