Mahakumbh Nagar : पायलट बाबा संस्थान की अध्यक्ष महामंडलेश्वर योगमाता केला गिरी, केको आइकेवा जापान प्रयागराज महाकुंभ में प्रवास के बाद जापान के लिए रवाना हो गईं। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापित श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज व श्री दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने उनसे भेंटकर उन्हें जापान के लिए विदाई दी।
keko Ikewa कई देशों में लहरा रहीं सनातन का परचम
महामंडलेश्वर चेतना गिरी महाराज, महामंडलेश्वर श्रद्धा गिरी महाराज, महामंडलेश्वर शैलेशानंद गिरि महाराज, प्रेमानंद गिरी महाराज भी इस दौरान मौजूद रहे। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापित श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा कि, महामंडलेश्वर योगमाता केला गिरी, केको आइकेवा जापान भारत व जापान ही नहीं विश्व के कई देशों में सनातन धर्म का परचम लहरा रही हैं।
ये भी पढ़ेंः- Mahakumbh Nagar : नेत्र कुंभ में युवाओं ने लिया नेत्रदान का संकल्प
जूना अखाड़ा की देश भर में 140 शाखाएं
श्री दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि, जूना अखाड़ा की विश्व भर के 140 देशों में शाखाएं हैं और उन शाखाओं से जुडे साधु संत भारतीय संस्कृति, परम्परा व सनातन धर्म की ध्वजा पूरे विश्व में फहरा रहे हैं। पायलट बाबा की शिष्या व पायलट बाबा संस्थान की अध्यक्ष महामंडलेश्वर योगमाता केला गिरी, केको आइकेवा जापान (keko Ikewa) अपने गुरू पालयट बाबा के बताए मार्ग पर चलते हुए सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का पूरे विश्व मे प्रचार-प्रसार कर रही हैं।