संत रविदास ने हमेशा समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का काम किया, बोले देवेन्द्र बबली

102

 

फतेहाबाद: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि संत गुरु रविदास ने सदैव समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का काम किया, जिससे समाज में एकता को बनाया जा सके। संत रविदास किसी जाति या संप्रदाय विशेष के गुरु नहीं थे बल्कि पूरी मानवता के पथ-प्रदर्शक थे। संत-महात्माओं के विचारों, शिक्षाओं और आदर्शों को हम अपने जीवन में अपनाकर ही आगे बढ़ सकते हैं। कैबिनेट मंत्री यहां संत शिरोमणि गुरु रविदास के 646वां जन्मोत्सव के अवसर पर टोहाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों को संबाेधित कर रहे थे।

कैबिनेट मंत्री ने संत रविदास जयंती के अवसर पर गांव गाजूवाला, भीमेवाला, कन्हड़ी, डांगरा, माधूआना, रत्ताखेड़ा, अमानी, भोडियाखेड़ा, फतेहपुरी, बोस्ती, डूल्ट, टिब्बी, ढेर, अम्बेडकर चौक टोहाना, हनुमान मूर्ति टोहाना, इंदिरा कालोनी टोहाना व वार्ड नंबर 13 में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री को गुरु रविदास की प्रतिमा उन्हें भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें-अनूपपुर: माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में आस्था की डुबकी, किया दीपदान

उन्होंने गांव ठरवी में श्रीकृष्ण समिति गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में कथा वाचक स्वामी राजेन्द्र आनंद महाराज द्वारा गऊ कथा को भी सुना। उन्होंने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु रविदास ने हमेशा ही बाहरी आडंबरों का विरोध किया है और जात-पात के भेदभाव से उठाकर सभी धर्मों को एकता सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। ऐसे में आज हमारा दायित्व बनता है कि हम गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलकर सच्चे हृदय से इंसानियत की सेवा करें। उन्होंने कहा कि शहर में करोड़ों रुपये की लागत से शहर के जलभराव को खत्म करने के लिए जो योजना बनाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न संस्थानों के सदस्य, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं सहित आम नागरिकों मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)