Home फीचर्ड Saif Ali Khan पर हमले का बंगाल कनेक्शन आया सामने ! उड़...

Saif Ali Khan पर हमले का बंगाल कनेक्शन आया सामने ! उड़ गए सबके होश

saif-ali-khan-attack

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का अब बंगाल कनेक्शन सामने आया है। मुंबई पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद (Shariful Islam Shahzad) बांग्लादेशी नागरिक है। भारत में घुसने के बाद उसने कुछ समय पश्चिम बंगाल में बिताया और वहीं से आधार कार्ड बनवाने की कोशिश की।

Saif Ali Khan: महिला के नाम से हासिल किया सिम कार्ड

पुलिस के मुताबिक करीब सात महीने पहले शरीफुल (Shariful Islam Shahzad) मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर दावकी नदी पार कर अवैध तरीके से भारत में घुसा था। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल आया, जहां उसने कई जिलों में काम की तलाश की। भारतीय दस्तावेज बनाने की कोशिश की। जांच अधिकारियों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में रहते हुए शरीफुल ने एक स्थानीय महिला के नाम से भारतीय सिम कार्ड हासिल किया। बाद में उसने मुंबई में रहते हुए अपने परिवार से संपर्क करने के लिए इस सिम का इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ेंः- Saif Ali Khan के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस ? जानें कौन है वह शख्स 

Saif Ali Khan: काम की तलाश में पहुंचा मुंबई

मुंबई पुलिस ने यह जानकारी पश्चिम बंगाल पुलिस से साझा की है और उनसे संबंधित महिला की तलाश करने का अनुरोध किया है। पुलिस के मुताबिक, मुंबई पहुंचकर शरीफुल ने वहां काम की तलाश शुरू कर दी। उसे ऐसी जगहें पसंद थीं, जहां नागरिकता साबित करने की जरूरत न हो। इसी दौरान वह मुंबई में ठेकेदार अमित पांडे के संपर्क में आया। पांडे ने उसे कई जगहों पर काम दिलाने में मदद की।

शरीफुल ने बांग्लादेश में की 12वीं तक की पढ़ाई

पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले शरीफुल को बांद्रा में एक अन्य अभिनेता के बंगले के पास घूमते देखा गया था। पुलिस पूछताछ में शरीफुल ने बताया कि उसने परिवार से संपर्क किया। उसने अपने भाई से बात की। भाई बांग्लादेश में रहता है। शरीफुल ने 12वीं तक की पढ़ाई बांग्लादेश में की है और उसके दो भाई हैं। मुंबई पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल आकर मामले की जांच करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version