Home छत्तीसगढ़ Odisha-chhattisgarh Border: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली ढेर

Odisha-chhattisgarh Border: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली ढेर

Naxalites

Odisha-chhattisgarh Border: छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा से लगे गरियाबंद जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच दो दिनों से चल रही मुठभेड़ मंगलवार शाम को खत्म हो गई। सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है।

Odisha-chhattisgarh Border: एक करोड़ का इनामी नक्सली भी ढ़ेर

हालांकि, पुलिस ने अब तक 20 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इनमें एक करोड़ रुपये का इनामी जयराम उर्फ ​​चलपति, सेंट्रल कमेटी सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू शामिल हैं। इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ का जवान धर्मेंद्र भोई और ओडिशा का जवान डमरू घायल हुआ है। दोनों का रायपुर के नारायणा अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ में मिली सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षा बलों को बधाई दी है। मारे गए नक्सलियों में केंद्रीय कमेटी का सदस्य मनोज ओडिशा प्रदेश प्रमुख भी था। मनोज पर एक करोड़ और गुड्डू पर 25 लाख का इनाम था। अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है। सर्च ऑपरेशन जारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि और भी शव मिल सकते हैं। मौके से एके 47, एसएलआर, इंसास और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः- Gariaband encounter: पिछले दो दिनों से लगातार चल रही मुठभेड़, अब तक 14 नक्सली ढेर

Odisha-chhattisgarh Border: सुरक्षा बलों ने 60 नक्सलियों को घेरा

आईजी रायपुर जोन अमरेश मिश्रा ने बताया कि यह मुठभेड़ रविवार रात से मंगलवार तक जारी रही। इसमें 1000 सुरक्षा बल के जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर लिया। छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है।

गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा के पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र गुंडाला, ओडिशा के डीआईजी (नक्सल ऑपरेशन) अखिलेश्वर सिंह और कोबरा कमांडेंट डीएस की निगरानी में यह नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 18 नक्सली मारे गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version