Saif Ali Khan Attack, रायपुरः छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के संदिग्ध आरोपी को आरपीएफ ने दुर्ग से एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ा है। आरोपी का नाम आकाश कन्नौजिया है। आरपीएफ आईजी के ने इसकी पुष्टि की है। आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद ने बताया कि इस संदिग्ध आरोपी आकाश को दोपहर में मुंबई से हावड़ा जा रही ज्ञानेश्वरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से पकड़ा गया।
Saif Ali Khan Attack: नानी के घर छिपने जा रहा था संदिग्ध
आरोपी ने अपना नाम आकाश कन्नौजिया बताया है। वह मुंबई के कोलावा का रहने वाला है और छिपने के लिए जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) में अपनी नानी के घर जा रहा था। आरोपी आकाश कन्नौजिया ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सफर कर रहा था। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस की टीम के आने के बाद मामले में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इस संदिग्ध के बारे में सहायक पुलिस निरीक्षक जुहू थाना, मुंबई पुलिस से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहा है और उन्होंने संदिग्ध का फोटो शेयर किया है। संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट लाया गया और वीडियो कॉल के जरिए मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया गया। मुंबई पुलिस की एक टीम संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए रायपुर पहुंचेगी। यह भी बताया गया कि मिले मोबाइल नंबर का सिम कार्ड डोंगरगढ़ निवासी राजेंद्र कोडेपे के नाम पर रजिस्टर्ड है।
यह भी पढ़ेंः-Saif Ali Khan से मिलने अस्पताल पहुंचे ये सितारे
Saif Ali Khan Attack: चोर ने सैफ अली खान पर किया हमला
गौरतलब है कि अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। हमले में अभिनेता घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी की गई। अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की ओर से बयान जारी कर कहा गया था कि वह अब खतरे से बाहर हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)