spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डSaif Ali Khan के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस ? जानें कौन...

Saif Ali Khan के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस ? जानें कौन है वह शख्स जिसने दिए अहम सुराग

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी तक पहुंचने में मुंबई पुलिस की मदद एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर जितेंद्र पांडे ने की। आरोपी हमलावर दो दिनों से फरार था। पुलिस क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीमें बनाकर आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही थी।

Saif Ali Khan: हमलावर को पकड़ने में लगी थी 35 टीमें

इसके लिए पुलिस ने 35 से ज्यादा टीमें बनाई थीं। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी को दादर रेलवे स्टेशन के बाहर तीन बार देखा गया और वह वर्ली कोलीवाड़ा भी गया। पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि हमलावर वर्ली इलाके में गया था, जहां से वह रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ा और फिर अंधेरी की तरफ जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी। आरोपी अंधेरी स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी देखा गया।

Saif Ali Khan: कौन हैं जितेंद्र पांडे जिसने दिए अहम सुराग

यहां से पुलिस को सीसीटीवी में आरोपी के साथ लेबर कॉन्ट्रैक्टर जितेंद्र पांडे भी दिखाई दिया, जो अंधेरी इलाके में वर्सोवा की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक का नंबर नोट किया और फिर पांडे तक पहुंची। पांडे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि हमलावर ने हमले के बाद उसे फोन करके घटना की जानकारी दी थी।

ये भी पढ़ेंः- Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हमले का मुख्य आरोपी ठाणे से गिरफ्तार, कुबूला अपना जुर्म

पांडे ने हमलावर के बारे में पूरी जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। पांडे की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को ठाणे के एक जंगल क्षेत्र में स्थित एक लेबर कैंप में पाया। इसके बाद पुलिस ने पांडे से आरोपी के मोबाइल नंबर पर कॉल करने को कहा। पांडे ने आरोपी से संपर्क किया और उसके ठिकाने के बारे में पूछा। पांडे द्वारा किए गए कॉल के बाद पुलिस ने ठाणे क्षेत्र में जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें