Home मनोरंजन Saif Ali Khan attack: मुंबई पुलिस ने सैफ के घर से बरामद...

Saif Ali Khan attack: मुंबई पुलिस ने सैफ के घर से बरामद की पुरानी तलवार

Saif-Ali-Khan-attack

Saif Ali Khan attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान चाकू से हुए हमले से उबर रहे हैं। वहीं सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। यह संदिग्ध बिल्कुल वैसा ही दिख रहा है जैसा सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। कहा जा रहा है कि पुलिस को संदिग्ध के पास से वही बैग मिला है जो सीसीटीवी में दिख रहा है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर बांद्रा पुलिस थाने उससे पूछताछ कर रही है।

Saif Ali Khan attack: नवाबों के खानदान से तलवार

उधर मुंबई पुलिस ने मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता के घर से एक पुरानी तलवार बरामद की है। पुलिस ने अभिनेता के घर से एक पुरानी तलवार बरामद की है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह अभिनेता की पुश्तैनी संपत्ति का हिस्सा है या नहीं। नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ हरियाणा के पटौदी पैलेस समेत कई प्राचीन और कीमती संपत्तियों के मालिक हैं। बताया जाता है कि सैफ पर उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे से घर में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला किया।

Saif Ali Khan attack: सैफ के शरीर से 2.5 इंच का ब्लेड निकाला

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने सर्जरी के बाद सैफ के घाव से 2.5 इंच का ब्लेड निकाला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। सर्जरी के बाद अभिनेता को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया और बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर हैं। यह घटना 16 जनवरी को सुबह 2:15 बजे की है, जब चोर उनके बांद्रा स्थित घर में घुसा और उनके नौकरों पर हमला कर दिया। जब सैफ बीच-बचाव करने आए तो चोर ने उन पर भी हमला कर दिया।

ये भी पढ़ेंः- Emergency Review: कहीं विरोध… तो कहीं कंगना के दमदार ‘एक्टिंग और कहानी’ की तारीफ

सैफ के शरीर में मिले छह घाव

चोर से लड़ने की कोशिश करते हुए अभिनेता पर चाकू से हमला किया गया। अभिनेता को चाकू के छह घाव मिले, जिनमें से दो गंभीर बताए जा रहे हैं क्योंकि वे उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब लगे हैं। अभिनेता की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। सैफ अली पर हुए हमले को लेकर स्वरा भास्कर, सोमी अली समेत अन्य फिल्मी सितारों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version