हापुड़ः आज हापुड़ के धनौरा बाईपास स्थित साई फिजिकल क्लब में साई फिजिकल क्लब (Sai Physical Club) के कोच अंकित कुमार द्वारा 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें 30 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। सबसे कम समय में दौड़ पूरी कर कुणाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके साथ ही अभय कुमार ने दूसरा, सचिन ने तीसरा, दीपांशु ने चौथा तथा मनीष ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।
कुणाल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
1600 मीटर दौड़ में विजेता रहे इन पांच युवाओं को साई फिजिकल क्लब के कोच अंकित कुमार तथा हापुड़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील गिरी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। आपको बता दें कि साई फिजिकल क्लब के कोच अंकित कुमार अग्निवीर, एसएससी जीडी, एसएससी सीपीओ, दिल्ली पुलिस, यूपी पुलिस, आरपीएफ तथा मैराथन दौड़ की तैयारी कर रहे बच्चों को निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग देते हैं, जिनमें से दर्जनों बच्चे चयनित होकर विभिन्न बलों में जाकर देश की सेवा कर रहे हैं।
साई फिजिकल क्लब बच्चों को देता है निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण
साई फिजिकल क्लब के कोच अंकित कुमार ने बताया कि मैं पिछले कई वर्षों से धनौरा बाईपास के पास कम सुविधाओं वाले मैदान में गांव के बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दे रहा हूं, जिसमें मेरा एकमात्र उद्देश्य यही है कि बेहतर से बेहतर युवा तैयार होकर देश की सेवा में आगे बढ़ें और हापुड़ शहर के साथ-साथ अपने देश का भी नाम रोशन करें। हमारे यहां एसएससी सीपीओ, एसएससी जीडी, दिल्ली पुलिस, अग्निवीर, आर्मी, यूपी पुलिस के साथ-साथ दौड़ जैसे खेलों में रुचि रखने वाले सभी बच्चों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है।
यह भी पढ़ेंः-भारत की पूर्व कप्तान ने अचानक लिया संन्यास, 16 साल के ऐतिहासिक करियर का हुआ अंत
युवाओं ने भी दौड़ प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
आज की 1600 मीटर दौड़ आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह देखना था कि हमारे मैदान से कितने बच्चे आगामी एसएससी जीडी एसएससी सीपीओ यूपी पुलिस के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं। इसके साथ ही हापुड़ शहर के अलग-अलग जगहों से भी कई बच्चों ने आज की दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें हमारे क्लब के कुणाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे फिजिकल सेंटर के अभय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि हमारे फिजिकल क्लब के बच्चों ने तीसरा, चौथा और पांचवा स्थान भी प्राप्त किया। इन सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ये सभी बच्चे अपने जीवन में तरक्की करें और किसी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें।
रिपोर्ट- सुनील गिरी, हापुड़
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)