Monday, June 17, 2024
spot_img
Homeदेशअवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 20 के खिलाफ मुकदमा...

अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

CM-hemant-soren

रांची: साहिबगंज में अवैध खनन मामले (sahibganj illegal mining) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 20 लोगों के खिलाफ साहिबगंज के मुफस्सिल थाने में मंगलवार को ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करायी गयी। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, पंकज मिश्रा, मनीष तिवारी, विभूति कुमार, रामनिवास यादव, अनुरंज किस्फोटा, राजेंद्र दुबे और प्रमोद मिश्रा के नाम भी शामिल हैं। झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद याचिकाकर्ता ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करायी है।

इस संबंध में झारखंड हाई कोर्ट ने 27 अप्रैल को आदेश जारी किया था। याचिकाकर्ता तीर्थनाथ आकाश ने 21 मई 2021 को झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि आरोपियों की मिलीभगत से साहिबगंज में (sahibganj illegal mining) हर दिन 1000 से अधिक ट्रकों में अवैध पत्थरों की ढुलाई की जा रही है। इस मामले में साहिबगंज के पत्थर व्यवसायी दाहू यादव, विष्णु प्रसाद यादव, गुड्डु, आलोक रंजन, अवध किशोर सिंह, टिंकल भगत, बच्चू यादव, संजय कुमार यादव, भगवान भगत, भवेश भगत और विक्रम प्रसाद सिंह को आरोपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..पांच दिन बाद भी कारोबारी का नहीं लगा सुराग, टेक्निकल सेल…

ईडी ने डीएसपी राजेंद्र दुबे से पूछताछ की

साहिबगंज (sahibganj illegal mining) में एक हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को साहिबगंज डीएसपी राजेंद्र दुबे से पूछताछ की। सूत्रों ने सोमवार रात बताया कि पूछताछ के दौरान डीएसपी से अवैध खनन मामले और उनके व उनके रिश्तेदारों के लैंड बैंक समेत अन्य दस्तावेजों के बारे में भी पूछताछ की गयी। इस दौरान दुबे ने कई सवालों के जवाब दिये और कई सवालों को टाल गये। वहीं, सोमवार को ईडी ने भी शराब घोटाला मामले में विनय और अभिषेक से पूछताछ की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें