Wednesday, April 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, मालिक समेत चार की मौत

सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, मालिक समेत चार की मौत

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार शाम पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में फैक्ट्री मालिक व एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फैक्ट्री में काम करने वाले अभी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।सरसावा थाना क्षेत्र के अंबाला रोड पर सोरोना बलबंतपुर के जंगल में स्थित किरन फायर वर्क्‍स नाम से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। शनिवार शाम करीब 6 बजे फैक्ट्री मे भीषण विस्फोट हो गया। भयानक विस्फोट से पूरी बिल्डिंग के परखच्चे उड़ गए।

ये भी पढ़ें..सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, हिजबुल के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

हादसे के समय वहां पर काम कर रहे 12 से अधिक मजदूर फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही 5 दमकल विभाग की गाड़ियों को रवाना किया गया और आग से अब तक 8 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। जबकि हादसे में चार लोगों की आग से झुलसकर मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान कार्तिक सैनी (17 ) पुत्र योगेन्द्र सैनी, सागर (22) पुत्र राजेश निवासी बलबंतपुर और फैक्ट्री मालिक राहुल कुमार (32), वंश (24) निवासी गांव सलेमपुर के रूप में हुई।

हादसे की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी डीआईजी प्रीतिंदर सिंह, डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर भी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश तोमर ने बताया कि हादसे में फैक्ट्री मालिक समेत चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और एक श्रमिक घायल हुआ है। हादसा किन कारणों से हुआ स्पष्ट नहीं हो पाया। हादसे की जांच कराई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें