Saharanpur Accident- सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बुधवार को देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बौंदकी गांव के पास धमोला के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 से 50 लोग सवार थे।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही डीएम अपने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुट गई है। मृतकों की पहचान अदिति (3), टीना (13), सुलोचना (58) और मंगलेश (55) के रूप में हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ।विपिन ताड़ा ने बताया कि गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव बबली निवासी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के तीर्थस्थल बागड़ जाने से पहले रिश्तेदारी में जनता रोड स्थित रंडौल गांव जा रहे थे।
ये भी पढ़ें..Ludhiana News: लुधियाना में स्कूल की छत गिरी, एक शिक्षक की मौत, कई घायल
श्रद्धालुओं की तलाश जारी
देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बौंदकी गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में पलट गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। एसएसपी ने कहा कि कुछ श्रद्धालु लापता हैं, जिनके लिए बचाव अभियान शुरू किया गया है। रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस की टीम भी श्रद्धालुओं की तलाश कर रही है। आगे की जांच जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव बालाहेड़ी से ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के तीर्थ स्थल बोगाद जाने से पहले रिश्तेदारी में जनता रोड स्थित गांव रंडौल जा रहे थे। जब वह देहात कोतवाली क्षेत्र के बूंदकी गांव के पास पहुंचा तो बारिश के कारण नदी में पानी का बहाव होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। उस वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 40 से 50 श्रद्धालु सवार थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)