Home छत्तीसगढ़ सहारा इंडिया के निवेशकों ने भरी हुंकार, सड़क पर उतरकर की भुगतान...

सहारा इंडिया के निवेशकों ने भरी हुंकार, सड़क पर उतरकर की भुगतान की मांग

धमतरी: लंबे समय से सहारा इंडिया परिवार द्वारा निवेशकों का भुगतान नहीं किए जाने से निवेशक व्यथित हैं। धमतरी जिले के निवेशकों ने सोमवार को गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारे लगाए। निवेशकों ने प्रशासन से मांग की है कि सहारा इंडिया परिवार प्रमुख सुब्रत राय एवं चार डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और धमतरी के निवेशकों का भुगतान जल्द से जल्द हो ताकि लोगों को राहत मिल सके।

निवेशक दिलीप पटेल, जीवन साहू, नीलमणि साहू रुकमणी साहू ने बताया कि वे सभी सहारा के कार्यकर्ता एवं जमाकर्ता सहारा इंडिया द्वारा भुगतान नहीं किए जाने के कारण व्यथित एवं चिंतित हैं। अधिकांश निवेशक समस्त छोटे छोटे दुकानदार, ठेला वाला, निम्न मध्यमवर्गीय एवं कार्यकर्ता हैं। खून-पसीने की कमाई को सहारा इंडिया द्वारा वापस नहीं किया जा रहा है। हमें गुमराह किया जा रहा है। सहारा सेबी केस सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। परंतु हमारा भुगतान सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी एवं स्टार्स मल्टीपरपस सोसाइटी का है, इसमें किसी प्रकार का केस नहीं चल रहा है।

ये भी पढ़ें..G-20 की बैठक में सीएम ममता बोलीं- बंगाल ने सही वित्तीय…

राज्य शासन ने कहा 2018 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में चिटफंड कंपनी पर कार्रवाई करके निवेशकों का पैसा दिलवाने की बात आम जनता एवं निवेशकों से की थी, लेकिन चार वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। राजनांदगांव जिले के कलेक्टर ने अपनी तत्परता से कार्रवाई करते हुए सुब्रत राय एवं चार डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की और वहां के निवेशकों के लिए 15 करोड़ वसूले। ठीक उसी प्रकार सुब्रत राय एवं चार डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए एवं धमतरी के निवेशकों का भुगतान जल्द से जल्द करवाने का कष्ट करें।

इस अवसर पर डोमन सोनकर, प्रीतम साहू, सत्येंद्र शर्मा, सुरेंद्र सिन्हा, रमेश साहू लेखराज धर्मगुरु केशव साहू चमन लाल साहू, बालेश्वर महेंद्र कुमार त्रिभुवन पटेल, शेष नारायण भारद्वाज, ज्वाला प्रसाद साहू, राकेश कुमार साहू, वीरेंद्र सिंह सॉन्ग देवेंद्र साहू, कमलेश सोनकर, लकी साहू, दिनेश कुमार साहू, महेंद्र गणवीर, धूमेश्वर साहू, जीवन लाल साहू, संतोष वर्मा, राजकुमार, मनोज कुमार, पूरनलाल नेताम, तुकाराम साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version