सूडान से हुई सकुशल वापसी तो आई जान में जान, बोले- इतना दहशत थी कि…

6

 

भोपाल: व्यापार के सिलसिले में सूडान गए भोपाल के बैरागढ़ निवासी व्यवसायी जयंत केवलानी 11 दिनों तक गृहयुद्ध के बीच फंसे रहने के बाद सुरक्षित लौट आए हैं । वह गुरुवार सुबह भोपाल पहुंचे । जब वह यहां राजाभोज हवाईअड्डे से बाहर निकले तो परिवार के लोग खुशी से झूम उठे । पिता नरेंद्र केवलानी ने बेटे को गले से लगा लिया और घर में फूलों से उसका स्वागत किया गया । जयंत के परिजनों ने सकुशल वापसी के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है ।

दरअसल, सूडान में तख्तापलट के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच सूडान की राजधानी खार्तूम में कई भारतीय फंस गए थे । इनमें भोपाल के 23 वर्षीय युवा व्यवसायी जयंत केवलानी भी शामिल थे । जयंत चना और अरहर दाल का आयात- निर्यात करता है । इसी सिलसिले में वह सूडान गए थे । जयंत 11 दिनों तक युद्धग्रस्त सूडान में फंसा रहा । उसे दो दिन पहले अन्य भारतीयों के साथ जेद्दाह( सऊदी अरब) लाया गया था और फिर बुधवार रात को उसे जेद्दाह से दिल्ली लाया गया । जयंत गुरुवार सुबह दिल्ली से विमान से भोपाल पहुंचे ।

यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि युद्धग्रस्त सूडान की राजधानी खार्तून में जहां वह रह रहे थे, उसके ठीक सामने एक सैन्य शिविर था । वह घर में कैद था । बाहर नहीं निकल सका । गोलियों की आवाजें आ रही थीं, दहशत में थे । खाने- पीने की भी किल्लत हो गई थी ।

जयंत ने बताया कि वह 20 मार्च को कारोबार के सिलसिले में सूडान गया था । एक माह रहना था और 20 अप्रैल को वापस आना था । इस बीच 15 अप्रैल को युद्ध शुरू हो गया । पहले पांच दिनों में कई दिक्कतें आईं, उसके बाद हमारी आवाज बाहर सरकार तक पहुंची । अब हम अपने देश आ गए हैं । खार्तूम में मैं अमरादेरिया में रुका था । खाने- पीने की भी कुछ दिक्कतें हुईं । खार्तूम में जहां सैन्य छावनी थी, वहां लड़ाई चल रही थी, वहां बाहर से कुछ भी नजर नहीं आ रहा था ।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने’ ऑपरेशन कावेरी’ के तहत सूडान में फंसे भारतीयों को निकाला है । सभी को सूडान बंदरगाह से सऊदी अरब के जेद्दाह ले जाया गया । कुछ को विमान से जेद्दा भी लाया गया । उन्हें एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया । जयंत दिल्ली होते हुए भोपाल पहुंचा । यहां राजा भोज एयरपोर्ट पर जयंत के परिवार और दोस्तों ने उनका स्वागत किया । जयंत की सकुशल वापसी से केवलानी परिवार में खुशी लौट आई है । जयंत की मां तमन्ना, बहन वंशिका और दादा गिरधारीलाल के मुरझाए चेहरे खिल उठे । जयंत के लौटने की खुशी में परिवार ने मिठाई बांटी । पिता नरेंद्र ने कहा कि भगवान ने हमारी पुकार सुन ली । जयंत ने सूडान से सुरक्षित वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मध्य प्रदेश सरकार को भी धन्यवाद दिया ।

यह भी पढ़ेंः-साफ हुआ आईडीएस मुख्यालय के निर्माण का रास्ता, सीएम केजरीवाल ने…

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा पहुंचे घर

सूडान से लौटे जयंत का घर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के इलाके में है । उन्होंने अपने क्षेत्र के बेटे को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विदेश मंत्रालय तक बात की । रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है । यूक्रेन हो या सूडान सरकार ने हर मुश्किल में भारतीयों को वहां से निकाला है । बेटे की घर वापसी से खुश परिवार ने बीजेपी विधायक का शुक्रिया भी अदा किया ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)