पीलीभीतः कट्टरपंथी हिंदू नेता साध्वी प्राची ने पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें भारतीय नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी फंडिंग से लव जिहाद फैलाया जा रहा है। हिंदू समाज को जागना चाहिए और अपनी बहन-बेटियों को हिंदू संस्कृति के संस्कार देने चाहिए।
हिंदू नेता साध्वी प्राची ने भाजपा नेता राकेश गंगवार और विधायक विवेक वर्मा के आवास पर पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर और उनके चार बच्चों का डीएनए टेस्ट कराया जाए। सीमा के दिमाग की भी जांच होनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि वह किस मकसद से भारत आई है। सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: महंगाई के मुद्दे पर BJP को घेरेगी कांग्रेस, कई बड़ी…
उन्होंने पत्रकारों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मीडिया को बॉर्डर की खबरें नहीं दिखानी चाहिए। इससे हमारी बहन-बेटियों पर गलत प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं के लिए मस्जिदों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि यहां से ट्रेनिंग लेकर इसे फैलाया जा रहा है, विदेशों से इसके लिए फंडिंग हो रही है।
उनकी मांग है कि स्कूलों और कॉलेजों में धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ कट्टर हिंदूवादी विचार भी पढ़ाए जाएं। महिलाओं को अपनी बेटियों को हिंदू संस्कृति के संस्कार देने चाहिए। उन्होंने हिंदू समाज से लव जिहाद के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)