जालौनः दो हजार रुपये के नोट को वापस लेने के भारतीय रिजर्व बैंक के निर्णय के बाद से ही सियासत चरम पर है। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दो हजार रुपये के नोट को लेकर विपक्ष जनता के बीच भ्रम फैला रहा है, जबकि यह कोई मुद्दा ही नहीं है। केंद्रीय मंत्री कोंच तहसील के ग्राम चांदनी में श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित होने के लिए पहुंची थीं। कथा सुनने के बाद साध्वी निरंजन ज्योति ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित भी किया।
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि विपक्ष को इस बात की परेशानी है कि ’राम मंदिर’ किस तरह आस्था के केंद्र के रुप में विकसित हो रहा है। उन्होंने तो अपने मेनिफेस्टो में बजरंग दल जैसे राष्ट्रभक्त संगठन की तुलना पीएफआई से कर दी। फिल्म ’द केरल स्टोरी’ पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए जनता के सामने सच आ रहा है। कभी एक विशेष समुदाय विपक्ष का वोट बैंक हुआ करता था। इसी वजह से विपक्ष परेषान है। इस अवसर पर साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रधानमंत्री की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से की।
ये भी पढ़ें..दुखदः पिकअप वाहन पलटने से 3 दर्शनार्थियों की मौत, 15 गंभीर
न्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री भगवान श्रीराम के पद चिन्हों पर चल रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता फिर से सरकार चुनेगी, भले ही विपक्ष कितना भी एकजुट क्यों न हो जाए। बागेश्वर धाम पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री पर दर्ज मुकदमे विपक्ष की मंशा है। राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान विपक्ष ने संतों को जेल में डाला था। उन्होंने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल विदेशी फंडिंग के जरिए देश की एकता को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)