Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमछत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र जैसी घटना, दुर्ग में बच्चा चोरी के शक में...

छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र जैसी घटना, दुर्ग में बच्चा चोरी के शक में साधुओं को निर्ममता से पीटा

रायपुरः बच्चा चोरी के शक में लोगों ने साधुओं को निर्ममता से पीटा। घटना दुर्ग जिले के भिलाई- 3 के चरोदा बस्ती की है, जहां तीन साधुओं से स्थानीय लोगों ने मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने साधुओं को पीट दिया था।

ये भी पढ़ें..Chennai: बाल विवाह मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश…

आज ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुई है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि साधु को भीड़ बेरहमी से पीट रही है, वहीं साधुओं को बचाने आए पुलिस टीम को भी लोगों ने नहीं छोड़ा। पुलिसकर्मी की शर्ट खींचकर लोग हटाने की कोशिश कर रहे हैं। मामले में एसपी अभिषेक पल्लव ने जानकारी दी कि तीन साधु रास्ता भटककर चरोदा बस्ती आ गए थे। उनकी बातों को सुनकर स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने साधुओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। बता दें कि पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, वहीं घायल साधुओं को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अफवाहों पर ध्यान न दें लोगः एसपी

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि साधु वेश में आए लोगों के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। वे खुद को राजस्थान के अलवर का बता रहे हैं। एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी व्यक्ति पर शक होने पर पुलिस को सूचना दें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें