प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

बाइक चलाकर विधानभवन पहुंचे सदगुरू जग्गी वासुदेव, स्वतंत्रदेव सिंह ने किया स्वागत

लखनऊः मिट्टी बचाओ का संदेश देने वाले सदगुरु जग्गी वासुदेव अपनी मोटर साईकिल चलाकर बुधवार को उत्तर प्रदेश विधान भवन के सामने पहुंचे। वहां पर प्रदेश के जल शक्ति और आपदा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने उनका स्वागत किया। बाइक से हेलमेट लगाए सदगुरु जब विधान भवन के सामने पहुंचे तो उनको देखने के लिए भीड़ लग गई। सद्गुरु अपनी 100 दिन की 30,000 किलोमीटर की मिट्टी बचाओ यात्रा के एक हिस्से के रूप में दो दिन से लखनऊ में थे।

बुधवार को भोपाल जाते समय यूपी की विधानसभा में कुछ समय के लिए रुके। सद्गुरू ने मिट्टी के विलुप्त होते खतरों पर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम में से हर कोई जाने-अनजाने में इस विनाश में भागीदार है। इसको बचाने का एकमात्र तरीका यह है कि हम सभी समाधान में भागीदार बनें। आंदोलन के लिए लोगों के समर्थन का आग्रह करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश राज्य मिट्टी बचाओ आंदोलन के साथ पूरी तरह से जुड़ा हुआ है। लेकिन उन्हें चीजों को अंजाम देने के लिए लोगों के समर्थन की जरूरत है। इससे पहले मंगलवार को एक कार्यक्रम में ईशा आउटरीच और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिट्टी के संरक्षण के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

ये भी पढ़ें..पाकिस्तान में रात 10 बजे के बाद शादी समारोहों पर लगी...

ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक सद्गुरू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आपस में एमओयू एक-दूसरे को दिए। इससे मिट्टी बचाओं के विश्व व्यापी अभियान में उत्तर प्रदेश राजस्थान और गुजरात के बाद तीसरा राज्य बन गया। सद्गुरू ने मुख्यमंत्री को स्वॉयल विटीलाइजेशन हैंड बुक भी दी। जिसमें वैज्ञानिक तरीके से मिट्टी के संरक्षण को बताया गया। सदगुरु ने मिट्टी बचाओ अभियान शुरू कर धरती को संरक्षित सुरक्षित करने का काम शुरू किया है। सदगुरु ने वर्ष 2017 में रैली फार रिवर्स अभियान शुरू किया था। यूपी सरकार ने इसके बाद यूपी की 60 से अधिक नदियों को पुनर्जीवन दिया। सदगुरु 30 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने मिट्टी बचाओ अभियान शुरू किया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…