Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसचिन पायलट ने BJP पर साधा निशाना, महंगाई व भ्रष्टाचार के मुद्दों...

सचिन पायलट ने BJP पर साधा निशाना, महंगाई व भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरा

कुल्लू: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने कुल्लू सदर से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक सुंदर ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए हजारों की भीड़ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जीत ऐतिहासिक होनी चाहिए। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है वो भी पूर्ण बहुमत के साथ। पायलट ने कहा पिछले 5 सालों में जयराम ठाकुर की सरकार ने जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किए हैं। सरकार ने काम किए होते तो इन चुनावों में प्रधानमंत्री को हर दिन प्रदेश में जनसभाएं करने की जरूरत नहीं पड़ती। पिछले 5 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है तथा केंद्र में 8 साल से भाजपा सरकार है लेकिन प्रदेश में पिछले 5 सालों से विकास की गति थम गई है।

पायलट ने कहा आज महंगाई आसमान छू रही है। पायलट ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा ने हवाई अड्डे, रेलवे, बोर्ड बीमा कंपनी ओर बैंक सभी बेच दिए हैं। अमीर इतने अमीर हो गए हैं कि उन्हें पैसे रखने की जगह नहीं है ओर दूसरी तरफ गरीब महंगाई की मार से बेहाल है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के कुशासन में किसानों, बागवानों, बेरोजगारों के साथ प्रदेश सरकार ने अन्याय किया है।

ये भी पढ़ें-वन विभाग की अनूठी पहल, बांस आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोगों…

पायलट ने कहा कि भाजपा हमेशा डबल इंजन सरकार की बात करती है लेकिन प्रदेश में बढ़ती मंहगाई, भ्रष्टाचार को देखते हुए प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा चुनावों के परिणाम के बाद भाजपा का एक इंजिन अब सीज हो जाएगा। सचिन पायलट ने कहा भाजपा 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने, विदेश से काला धन वापिस लाने सहित अन्य झूठे वायदे करके सत्ता में आई थी लेकिन कांग्रेस जो कहती है करती है।

पायलट ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही ओपीएस लागू करेगी। 1 लाख युवाओं को हर साल रोजगार उपलब्ध करवाएगी, हर महिला को 1500 रुपए पेंशन देगी। उन्होंने कहा कांग्रेस झूठे आश्वासनों पर विश्वास नहीं करती जो कहती है उसे धरातल पर भी लागू करती है। पायलट ने कहा मैं प्रदेश के हर जिला में घूम के आया हूं हर जगह जनता का मन बदलाव का बन चुका है। पायलट ने कहा 12 नवम्बर तक पूरे जोश के साथ अपने अपने बूथ में डट जाओ और सुंदर ठाकुर को भारी मतों से विजय बनाकर विधान सभा में भेजो।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें