Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानपायलट ने कहा- नकारात्मक सोच का जवाब देकर कांग्रेस के पक्ष में...

पायलट ने कहा- नकारात्मक सोच का जवाब देकर कांग्रेस के पक्ष में करें वोट

जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (sachin pilot) ने कहा कि भाजपा को लोकतंत्र और जनभावनाओं पर कोई भरोसा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के कारण ही आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। भाजपा यहां चुनाव नहीं कराना चाहती थी।

जम्मू-कश्मीर दौरे पर थे सचिन

पायलट जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर थे। जम्मू-कश्मीर में अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान पायलट ने सुरनकोट (जिला पुंछ), थाना मंडी (जिला राजौरी), जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्र और राजौरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित चुनावी सभाओं में पायलट ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की जनता के कल्याण के लिए कौन सा काम किया है जिसके नाम पर वह आज लोगों से वोट मांग रही है।

बैसाखी वाली सरकार बचाने में बांट दिए करोड़ों

उन्होंने कहा कि अपनी बैसाखी वाली सरकार को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने एक-दो राज्यों में लाखों-करोड़ों रुपये बांट दिए और उन राज्यों को कुछ नहीं दिया जहां उसे इसकी जरूरत थी, जिनसे भाजपा ने वादे किए थे। उन्होंने कहा कि वह देश की जनता का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने भाजपा की नकारात्मक सोच और अहंकार का जवाब दिया और लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत का आंकड़ा पार नहीं करने दिया।

यह भी पढ़ेंः-सीएम साय की हौसला अफजाई पर नक्सल पीड़ितों का जंतर मंतर पर आंदोलन

उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को डराकर और भय का माहौल बनाकर सत्ता में आना चाहती है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके भाजपा की भय, पक्षपात, भाई-भाई को लड़ाने और नफरत की राजनीति का कड़ा जवाब दें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें