निर्दलीय प्रत्याशी के दावे पर पायलट का पलटवार बोले- ‘राजनीति कोई टीवी सीरियल नहीं’

0
89
Sachin Pilot

जयपुरः भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा की ओर से मंगलवार को कांग्रेस खेमे में सेंधमारी कराने के दावे पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पलटवार किया है। पायलट (Sachin Pilot) ने सुभाष चंद्रा के दावों पर पलटवार का ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान के निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को कुछ सलाह है, 10 तारीख को मतदान से पहले प्रतियोगिता से बाहर होना सबसे अच्छा है, अपमान की बजाय विनम्रता से झुकना बेहतर है, दुर्भाग्य से राजनीति टीवी सीरियल बनाने की तरह नहीं है, जहां आप लोगों को सावधानी से चुनते हैं और तय़ करते हैं कि कौन क्या करेगा।

ये भी पढ़ें..दर्दनाक हादसा: डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

सचिन पायलट (Sachin Pilot) का यह बयान सुभाष चंद्रा के उस बयान के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है जिसमें मंगलवार को सुभाष चंद्रा ने सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट के साथ अपने संबंधों की दुहाई देते हुए कहा था कि आज सचिन पायलट के पास मौका है। अगर वो चूक गए तो फिर 2028 तक मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। सचिन पायलट के पास मौका है अगर वह समर्थन करते हैं तो 2023 में उनके सीएम बनने के चांस बनते हैं, अन्यथा 2028 में तक वो मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।

भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा ने मंगलवार को यह भी दावा किया था कि उन्हें भाजपा के 30 विधायकों के अलावा नौ अन्य विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जबकि आठ कांग्रेस के विधायक इस चुनाव में उनके लिए क्रॉस वोटिंग करेंगे। चंद्रा ने यह भी दावा किया था कि दो विधायक ऐसे हैं जो न कांग्रेस को वोट देंगे न बीजेपी को वोट देंगे। संभवतः वो वोट डालने नहीं आएं। इसके बाद कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सुभाष चंद्रा के दावे पर पलटवार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)