प्रदेश हरियाणा

सरपंच पर कंपनी से रंगदारी के साथ-साथ तोड़फोड़ का आरोप, वीडियो वायरल

  Haryana Police   पलवलः राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-19 के पास बनी दो कंपनियों से पास के ही गांव मितरोल के सरपंच अजीत द्वारा शुक्रवार को रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मुड़कटी थाना पुलिस में दर्ज शिकायत अनुसार, सरपंच द्वारा कंपनी में घुसकर कर्मचारियों को डराने धमकाने व तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है, जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल भी हो रहा है। पुलिस के मुताबिक गांव मितरोल में स्वर्ण ईंफ्राटेल प्राईवेट लिमिटिड कम्पनी के मैनेजर बालकिशन शर्मा ओर मनीष कुमार ने शिकायत दी है कि गांव का सरपंच अजीत व उनके साथी कंपनी में जबरन घुस गए और कंपनी कार्यालय में उनके साथ मारपीट की और गाली गलौच करते हुए कंपनी के मैनेजर रंगदारी के पैसे देने पर तोड़फोड़ की। शिकायत में शर्मा ने बताया कि अजीत ने उन दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर रंगदारी नहीं दोगे तो वो कंपनी को बंद करवा देगा। वहीं दूसरी घटना टॉपलाइन लाजिस्टिक पार्क नामक कंपनी की है। उक्त कम्पनी में मैनेजर के पद पर तैनात आकृति शंकर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 17 मार्च को गांव मितरोल का सरपंच अजीत व उसके साथी जबरन कंपनी में घुस गए और कार्यालय में बैठे स्टाफ से मारपीट की और गाली गलौच करते हुए रंगदारी देने की मांग की और रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। थाना प्रभारी धर्मचंद ने शुक्रवार को बताया है कि दोनों कम्पनी मैनेजरों की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।उन्होंने कहा कि अभी आरोपी फरार हैं, पर जल्द से जल्द उनको गिरफ्तार किया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)