Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशKanpur Train Accident : कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी...

Kanpur Train Accident : कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, जांच में जुटी IB

Kanpur Train Accident, कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी तभी कानपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा शनिवार रात 2:30 बजे  के करीब हुआ।

हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उधर हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे, पुलिस और दमकल विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

कानपुर से झांसी जा रही थी साबरमती एक्सप्रेस

जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस कानपुर से झांसी जा रही थी। इस दौरान साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। बसें मौके पर बुला ली गई हैं। यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा।

रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, “लोको पायलट के अनुसार, इंजन के कैटल गार्ड (आगे का हिस्सा) पर कोई पत्थर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गया।” पुलिस अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया, “पटरी से उतरने की सूचना मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। यह ट्रेन वाराणसी से साबरमती जा रही थी। कानपुर में इस ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Kanpur Train Accident: कई ट्रेन रद्द

उत्तर मध्य रेलवे के अनुसार, वाराणसी और अहमदाबाद के बीच चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस (19168) पत्थर से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। रेलवे के अनुसार, पटरी से उतरने के कारण सात ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और तीन के रूट बदले गए हैं।

ये भी पढ़ेंः- Up Train Accident : सोनभद्र में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरीं दो मालगाड़ियां

उत्तर मध्य रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों को दुर्घटनास्थल से कानपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। शशिकांत त्रिपाठी ने बताया, “यात्रियों को वापस कानपुर ले जाने के लिए कानपुर से आठ कोच वाली मेमू ट्रेन दुर्घटनास्थल पर भेजी गई है, ताकि उन्हें उनके गंतव्य तक भेजने की आगे की व्यवस्था की जा सके।”

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबरः-

    • प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353
    • कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015
    • मिर्जापुर: 054422200097
    • इटावा: 7525001249
    • टूंडला: 7392959702
    • अहमदाबाद: 07922113977
    • बनारस सिटी: 8303994411
    • गोरखपुर: 0551-2208088

इसके अलावा झांसी रेल मंडल के लिए भी जाए किए हेल्पलाइन नंबर 

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन: 0510-2440787 और 0510-2440790।
उरई: 05162-252206
बांदा: 05192-227543
ललितपुर जंक्शन: 07897992404

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें