Bastille Day Parade: PM मोदी के दौरे से पहले पेरिस में गूंजा ’सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’

0
27

Bastille-Day-Parade

Bastille Day Parade: पेरिसः फ्रांस की राजधानी पेरिस में 14 जुलाई को होने वाली बैस्टिल डे परेड की रिहर्सल के दौरान ’सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ भी गूंजा। इस परेड में भारत की थल सेना, नौसेना और वायु सेना की टीमें भी मार्च करेंगी और बुधवार को हुई रिहर्सल में भारत की तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। परेड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

भारतीय प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य को लेकर फ्रांसीसी सेना भी उत्साहित है। फ्रांसीसी वायु सेना के कर्नल थिएरी ने कहा कि जब फ्रांसीसी सैनिक बैस्टिल डे परेड में मार्च कर रहे होंगे तो उनकी नजर भारत के प्रधानमंत्री और फ्रांसीसी राष्ट्रपति पर होगी। यह बेहद भावुक पल होगा क्योंकि जवान उनसे करीब 30 मीटर की दूरी पर होंगे। इस परेड में भारत की ओर से सेना, नौसेना और वायुसेना की टीमें भी हिस्सा लेंगी। बुधवार को रिहर्सल के दौरान भारतीय दल ने ’सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ की धुन पर मार्च किया।

ये भी पढ़ें..Solan: पहाड़ दरकने से शामती में भूस्खलन का खतरा, खाली कराए…

भारतीय नौसेना के कमांडर प्रतीक कुमार ने कहा कि यह न केवल सशस्त्र बलों के लिए बल्कि भारत के पूरे लोगों के लिए एक महान भावना है कि हमें प्रतिष्ठित कार्यक्रम बैस्टिल डे में फ्रांसीसी सरकार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया गया है। हम सेना, नौसेना और वायु सेना की त्रि-सेवा टुकड़ी के हिस्से के रूप में यहां आकर खुश हैं। इस दौरान वायुसेना की टुकड़ी आसमान में अपनी ताकत भी दिखाएगी। इस संयुक्त फ्लाईपास्ट में राफेल भी मौजूद रहेगा। रिहर्सल के दौरान भी राफेल को पेरिस के आसमान में उड़ते देखा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)