Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनबॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही Prabhas की 'Salaar', 7वें दिन...

बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही Prabhas की ‘Salaar’, 7वें दिन कमाए इतने करोड़

Prabhas, Salaar: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता प्रभास की हाल ही में रिलीज फिल्म ‘सालार’ थी जो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म सालार ने रिलीज के बाद बॉक्स आफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सिर्फ इतना ही नहीं प्रभास की क्राइम थ्रिलर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब फिल्म सालार के सातवें दिन भी आंकड़े भी सामने आए हैं। फिल्म ने सातवें दिन करोड़ों की कमाई की है। 7वें दिन के कलेक्शन के बाद फिल्म 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने की संभावना है।

Salaar vs Dunki: कमाई के मामले में Shahrukh Khan की डंकी से पीछे है Prabhas की सलार, देखें ताजा आंकड़े

धुआंधार कमाई कर रही Prabhas की Salaar

बता दें कि प्रभास की फिल्म सालार बीते 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहले दिन सालार ने 90.70 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। ‘सालार’ ने रिलीज के दूसरे दिन 56.35 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 62.05 करोड़ रुपये, चौथे दिन 46.30 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 24.90 करोड़ रुपये और छठे दिन 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब फिल्म के सातवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

इस शख्स ने खरीदा Prabhas की फिल्म Salaar का पहला टिकट, शुरू हुई एडवांस बुकिंग

450 करोड़ के पार पहुंची Salaar की कमाई

रिपोर्ट के अनुसार, ‘सालार’ ने रिलीज के सातवें दिन 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसी के साथ अब फिल्म का कुल कारोबार 308.90 करोड़ हो गया है। प्रभास की फिल्म सालार ​सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि ये आने वाले दिनों में और भी आंकड़े आंकड़े दर्ज करने वाली हैं। ‘सालार’ ने रिलीज के 6 दिनों में दुनियाभर में 450.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म सालार की अगर हम बात करें तो इसमें प्रभास के साथ श्रुति हासन और जगपति बाबू लीड रोल में नजर आए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें