नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को अपने अमेरिकी समकक्ष एंटोनी ब्लिंकन से क्वाड सहयोग और म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद उपजी परिस्थिति पर चर्चा की।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से टेलीफोन पर बातचीत की थी। विदेश मंत्री जयशंकर ने एंटोनी ब्लिंकन से भारत-प्रशांत क्षेत्र से जुड़े घटनाक्रम, भारत-अमेरिका-जापान व आस्ट्रेलिया के अनौपचारिक क्वाड सहयोग और म्यामार की परिस्थितियों पर चर्चा की।
विदेश मंत्री ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि दोनों नेता आगे भी इस संबंध में संपर्क बनाए रखेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी। प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई थी।
दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय विकास और व्यापक भू-राजनीतिक संदर्भ पर चर्चा की। उन्होंने स्वीकार किया कि भारत-अमेरिकी साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों और साझा रणनीतिक हितों के लिए प्रतिबद्धता में मजबूती से जुड़ी हुई है। उन्होंने नियम मानने वाली अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था और मुक्त, खुला और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए समान विचारधारा वाले देशों के साथ काम करने के महत्व को दोहराया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन को भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया।