देश Featured टॉप न्यूज़

रूसी ड्रेग्नोव स्नाइपर राइफल्स भारत में ही ​होंगी अपग्रेड, जानिए इसकी खासियत

नई दिल्लीः भारतीय सशस्त्र बलों में डीएसआर के नाम से पहचानी जाने वाली रूसी ड्रेग्नोव स्नाइपर राइफल्स को अब जल्द ही 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत स्वदेशी तरीके से अपग्रेड किया जायेगा। बेंगलुरु की निजी कंपनी एसएसएस डिफेंस तीन दशक पुरानी राइफल्स को सेमी ऑटोमेटिक राइफल जैसा बनाएगी, जिससे लम्बी दूरी तक आसानी से एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बनाया जा सकेगा। अपग्रेड होने के बाद इन रायफल्स से नाइट फायरिंग भी हो सकेगी और इसके अलावा अन्य नई विशेषताएं होंगी।

दरअसल 1950 के दशक के अंत में एक सोवियत हथियार डिजाइनर येवगेनी ने ड्रेग्नोव स्नाइपर राइफल को डिजाइन किया था। यह एक गैस संचालित शॉर्ट स्ट्रोक पिस्टन राइफल है। 1963 में पूर्व सोवियत सशस्त्र बलों ने इस्तेमाल करने से पहले व्यापक परीक्षण किया था। 1970 के दशक के अंत तक इनका इस्तेमाल महाद्वीपों के कई देशों में युद्ध में भी किया गया था। इसके बाद भारतीय सेना ने भी रूसी कंपनी कलाश्निकोव से इन राइफल्स की बड़े पैमाने पर खरीद की थी। पुराने जमाने की यह रूसी राइफल्स अब नई तकनीक के जमाने में कमजोर पड़ने लगी हैं, इसलिए इन्हें अपग्रेड किये जाने का प्रस्ताव सेना की तरफ से रक्षा मंत्रालय के सामने रखा गया। डीएसआर के सबसे बड़े उपयोगकर्ताओं में से एक भारतीय सेना के अधिकारी भी मानते हैं कि लगभग 800 मीटर तक की मारक क्षमता वाली इन राइफल्स के लिए समय के साथ मिशन के मापदंड और संचालन की प्रकृति बदल गई है। इसके बावजूद तीन दशक पुराने इन हथियारों का अब तक उन्नयन नहीं किया जा सका है। इन राइफल्स को रात के अंधेरे में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि वास्तव में इन डीएसआर में नाइट विजन माउंट जैसा कोई सिस्टम ही नहीं है। दिन में भी ज्यादा दूरी तक इस्तेमाल किये जाने की इनकी क्षमता नहीं है। तकनीक के मामले में पुरानी पड़ चुकी इन राइफल्स में लकड़ी के बटस्टॉक्स लगे हैं जिससे सटीकता के साथ निशाना लगाने में भी दिक्कत होती है।

यह भी पढ़ेंः-अलीगढ़ में बस पलटने से 3 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

सूत्रों के अनुसार एक डीएसआर की बैरल आसानी से 7,000 राउंड तक फायर कर सकती है जबकि अधिकांश से अब तक 3,000 से अधिक फायर नहीं किये गए हैं। यानी इन राइफल से फायर करने के क्षमता अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद मौजूदा समय में यह एक स्नाइपर हथियार नहीं हो सकता है। सेना को कम से कम 1.2 किमी और उससे अधिक के प्रभावी रेंज वाले घातक स्नाइपर हथियार चाहिए जिसको देखते हुए इनके बदले जाने या इनका अपग्रेड किया जाना बेहद जरूरी है।