Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशRussia-Ukraine war: यूक्रेन से वायु सेना के तीन और विमान 629 भारतीयों...

Russia-Ukraine war: यूक्रेन से वायु सेना के तीन और विमान 629 भारतीयों को लेकर पहुंचे दिल्ली

नई दिल्लीः रूस-यूक्रेन में जारी जंग के बीच भारत अपने नागरिकों को निकाने का पूरा प्रयास कर रहा है। इस बीच शुक्रवार को उड़ान भरने वाले भारतीय वायु सेना के तीन विमान शनिवार को सुबह नई दिल्ली के हिंडन एयर बेस पर उतरे। इन उड़ानों के जरिए रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से 629 भारतीय नागरिकों को निकालकर स्वदेश लाया गया है। वायु सेना ने अब तक इन देशों में भारत से 16.5 टन राहत सामग्री भी पहुंचाई है। ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत इन देशों से भारतीय वायुसेना ने अब तक 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भरी हैं।

ये भी पढ़ें..Ind vs SL: मोहाली में काली पट्टी बांधकर उतरे भारत और श्रीलंका के खिलाड़ी, शेन वार्न को दी श्रद्धांजलि

अब तक 2,056 नागरिकों की हुई वतन वापसी

भारतीय वायु सेना ने अपना ध्यान युद्धग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ पर फोकस किया है। वायु सेना ने इस अभियान में राहत सामग्री के साथ चार सी-17 परिवहन विमान तैनात किए हैं। यूक्रेन संघर्ष से प्रभावित पड़ोसी देशों से अब तक 2,056 नागरिकों और छात्रों की सुरक्षित ‘वतन वापसी’ कराई गयी है। इन विमानों ने प्रभावित लोगों के लिए 16.5 टन से ज्यादा राहत और खाद्य सामग्री भी आपूर्ति की है। वायुसेना का एक और विमान शुक्रवार की देर रात को रोमानिया (बुखारेस्ट) से 210 भारतीय नागरिकों के साथ हिंडन एयरबेस पहुंचा था। तीन अन्य विमान आज सुबह 629 भारतीय नागरिकों को लेकर हिंडन एयर बेस पर उतरे। इन सभी को रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से सुरक्षित स्वदेश लाया गया है।

वायु सेना के वाइस चीफ एयर मार्शल संदीप सिंह ने बताया है कि वायुसेना का यह अभियान लगातार 24 घंटे जारी है। इस अभियान में तैनात किये गए चारों विमान हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड के लिए उड़ान भरते हैं। ‘ऑपरेशन गंगा’ पर ध्यान केन्द्रित होने की वजह से ही पूरी तैयारियों के बावजूद वायु सेना को 07 मार्च को जैसलमेर के पोकरण रेंज में होने वाला ‘वायु शक्ति’ अभ्यास स्थगित करना पड़ा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें