Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटेकरूस ने Facebook और Instagram पर लगाया प्रतिबंध, कहा- ये उग्रवाद को...

रूस ने Facebook और Instagram पर लगाया प्रतिबंध, कहा- ये उग्रवाद को दे रहे बढ़ावा

Facebook

मॉस्कोः यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच रूस की एक अदालत ने सोमवार को फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) को चरमपंथी संगठन करार देते हुए इसपर प्रतिबंध लगा दिया। अधिकारियों ने अमेरिकी सोशल मीडिया दिग्गज मेटा (पहले फेसबुक) पर यूक्रेन में युद्ध के दौरान ‘रसोफोबिया’ को सहन करने का आरोप लगाने के बाद इस प्रतिबंध को लगाने का फैसला लिया। अदालत ने कहा कि चरमपंथी गतिविधियों को अंजाम देने को लेकर दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने के लिए अभियोजकों के अनुरोध पर सहमति दर्ज कर दी।

ये भी पढ़ें..सरकार बचाने के लिए इमरान चाहते हैं बागी सांसदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

वहीं कोर्ट ने कहा कि मेटा की व्हाट्सएप मैसेंजर सेवा को बैन नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह सार्वजनिक मंच नहीं है। यह कदम यूक्रेन में अपनी सैन्य कार्रवाई के बीच रूस की ओर से सोशल मीडिया पर नकेल कसने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। सोमवार की सुनवाई के दौरान रूस की एफएसबी सुरक्षा सेवा ने मेटा पर संघर्ष के दौरान मास्को के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। रूसी समाचार एजेंसी के अनुसार एफएसबी के प्रतिनिधि इगोर कोवालेव्स्की ने अदालत को बताया कि मेटा संगठन की गतिविधियां रूस और उसके सशस्त्र बलों के खिलाफ निर्देशित हैं।

उन्होंने कहा कि हम अदालत से मेटा की गतिविधियों पर बैन लगाने और इस फैसले को तुरंत लागू करने की अपील करते हैं। 24 फरवरी को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से यूक्रेन में सैनिकों को भेजने के बाद अधिकारियों ने रूस में Facebook और Instagram के साथ-साथ ट्विटर तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया था।

उधर रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का अब तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है। रूस अब लगातार यूक्रेन पर घातक मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है। ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने अब युद्ध बेहद खतरनाक जिरकॉन मिसाइल दागकर पश्चिमी देशों को एक बार फिर युद्ध से दूर रहने की चेतावनी दी है। रूस का दावा है कि जिरकॉन मिसाइल 5 मिनट में लंदन को बर्बाद कर सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें