Home उत्तर प्रदेश Muḥarram: मुहर्रम जुलूस पर लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, खोला जाएगा...

Muḥarram: मुहर्रम जुलूस पर लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, खोला जाएगा रूमी दरवाजा

Muharram-Rumi Darwaza

Muḥarram- लखनऊः इस्लाम धर्म में मुहर्रम के महीने को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है, जिसे दुख का महीना भी कहा जाता है। इसके दसवें दिन को आशूरा कहा जाता है, जिसे शोक का दिन माना जाता है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिए निकालते हैं। राजधानी लखनऊ में मोहर्रम के दौरान धार्मिक जुलूसों की आवाजाही की अनुमति देने के लिए लखनऊ का ऐतिहासिक रूमी दरवाजा दो दिनों के लिए एक फिर खोल दिया जाएगा।

जुलूस की 400 साल पुरानी परंपरा को मिली अनुमति

मरम्मत कार्य के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा गेट के माध्यम से यातायात रोक दिया गया था, लेकिन मुहर्रम (Muḥarram) के दौरान जुलूस की 400 साल पुरानी परंपरा को अनुमति देने के लिए इसे गुरुवार और 20 जुलाई को फिर से खोला जाएगा। आपको बता दें कि गेट से दो जुलूस गुजरेंगे – मुहर्रम 1 (गुरुवार) को शाही जरी का जुलूस और मुहर्रम 7 (26 जुलाई) को जनाब-ए-कासिम का महादी। गुरुवार से इस्लामिक महीना मुहर्रम शुरू हो जाएगा। शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास के मुताबिक, मंगलवार को इस्लामिक महीने मुहर्रम का चांद नजर नहीं आया।

ये भी पढ़ें..Panchang 19 July 2023: बुधवार 19 जुलाई 2023 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल

इसलिए, ज़िहाज़ा का महीना बुधवार को समाप्त होगा और मुहर्रम का पहला दिन गुरुवार को होगा। इमाम ईदगाह मरकजी चांद कमेटी के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि यौम-ए-आशुरा, जिस दिन इमाम हुसैन शहीद हुए थे, 29 जुलाई को होगा। साथ ही पहली मुहर्रम पर शाही जरी के जुलूस के मद्देनजर गुरुवार को पुराने लखनऊ की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन स्वामियों को अन्य मार्ग चुनना पड़ेगा। डीसीपी ट्रैफिक द्वारा यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

इधर से नहीं जा सकेंगे वाहन

  • कैसरबाग से पक्का पुल होते हुए सीतापुर रोड
  • कैसरबाग से हरदोई रोड से पक्का पुल की ओर
  • हुसैनाबाद तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होते हुए घंटाघर तक
  • चौक चौराहे से नीबू पार्क तिराहा की ओर
  • तिराहा से पक्का पुल तक नया पुल बनाया गया।
  • चौराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट तक का नक्शा
  • चरक चौराहा से नक्खास तिराहा या फूलमंडी, नींबू पार्क चौराहा तक
  • कुड़िया घाट से नीबू पार्क चौराहा तक
  • हरदोई रोड से कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर की ओर
  • पक्का पुल चौराहा से रूमी गेट, बड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर तिराहा
  • सीतापुर रोड से आने वाले वाहन डालीगंज चौराहे से पक्का पुल होते हुए इमामबाड़ा की नहीं जा सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version