Home दुनिया North Korea: उत्तर कोरिया ने फिर दो दागी बैलिस्टिक मिसाइल, जापान और...

North Korea: उत्तर कोरिया ने फिर दो दागी बैलिस्टिक मिसाइल, जापान और अमेरिका को किया आगाह

north-korea-ballistic-missile

North Korea Ballistic Missile: उत्तर कोरिया ने बुधवार तड़के पूर्व सागर की ओर एक बार फिर दो बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) दागी हैं। उत्तर कोरिया ने यह कदम उठाकर अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया को संकेत दिया है कि उसे कमजोर न समझा जाए। जापान और दक्षिण कोरिया की सेनाओं ने कहा है कि चार दशक में पहली बार अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी के दक्षिण कोरिया के बंदरगाह पर पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद उत्तरी कोरिया ने यह हरकत की है।

उत्तर कोरिया ने यह मिसाइल (Ballistic Missile) दक्षिण कोरिया और अमेरिका द्वारा आयोजित परमाणु सलाहकार समूह (एनसीजी) के उद्घाटन बैठक के एक दिन बाद किया। एनसीजी बैठक का आयोजन दक्षिण कोरिया के प्रति अमेरिकी विस्तारित प्रतिरोध को मजबूत करने के लिए हुआ था। सियोल ने कहा है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया सुरक्षा वार्ता के उद्घाटन सत्र के एक दिन बाद उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दो कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।

ये भी पढ़ें..पुलिस को 11 महीने में तीसरी बार मिली 26/11 जैसे हमले की धमकी, PM मोदी और CM योगी भी निशान पर

यह वार्ता सियोल से 320 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व बुसान में प्रमुख नौसैनिक अड्डे पर हुई। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि यह मिसाइलें सुनान क्षेत्र से सुबह 3:30 बजे से 3:46 बजे दागी गईं थी। मिसाइलों ने समुद्र में गिरने से पहले लगभग 550 किलोमीटर तक लंबी उड़ान भरी।

जापान के बाहरी इलाके में गिरी दोनों मिसाइलें

जापान के रक्षा मंत्री यासुकाज़ु हमादा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ये दोनों मिसाइलें जापानी क्षेत्र के बाहर गिरी हैं। हमादा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पहली मिसाइल 50 किमी की ऊंची उड़ान भरने के साथ 550 किमी की दूरी तय की। जबकि दूसरा 50 किमी की ऊंचाई तक जाकर 600 किमी तक उड़ान भरी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version