सड़कों पर फर्राटा भर रहे अवैध टोटो पर ब्रेक लगाएगा विभाग, बनेंगे नियम

0
10

toto-regulations-in-west-bengal

हुगली : कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर टोटो (toto) दौड़ रही है। हुगली के उत्तरपाड़ा, श्रीरामपुर, चंदननगर, चुंचुड़ा समेत ग्रामीण इलाकों में टोटो के अवैध परिचालन से लोग तंग आ चुके हैं। आए दिन सड़क जाम और दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में यातायात की समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने पूरे राज्य में टोटो व्यवस्था लाने का प्रयास शुरू कर दिया है।

परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार नगर निगम, पंचायत समिति, ट्रैफिक पुलिस, टोटो-ऑटो संगठन से बात कर टोटो पर नियंत्रण की योजना बनायी जा रही है। किस इलाके में कितने टोटो (toto) चल रहे हैं, इसकी सूची बनाने का सुझाव दिया गया है। साथ ही टोटो (toto) मालिक को ही इसे चलाना होगा। टोटो के परिचालन क्षेत्र को नगर निगम या पंचायत समिति के अनुसार निर्धारित करने पर भी चर्चा हो रही है। टोटो का संचालन कई बैचों में निर्धारित करने की योजना है।

यह भी पढ़ें-पटाखा इकाइयों के लिए जारी नहीं होंगे नए लाइसेंस! बंगाल सरकार का बड़ा फैसला

संचालन को तय होगा समय

परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती का मानना है कि अगर सभी टोटो (toto) एक साथ सड़क पर नहीं उतरेंगे तो जाम काफी हद तक कम हो जायेगा और टोटो चालकों को कोई नुकसान नहीं होगा। बर्दवान में टोटो के संचालन को शेड्यूल करने के लिए उपयोग किया जाता है। मंत्री के मुताबिक कुछ मुद्दों पर परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। कोर्ट के आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय या राज्य की सड़कों पर तिपहिया वाहन नहीं चल सकते। ऑटो-टोटो, दोनों को इस निर्देश का पालन करना होगा। किसी भी गैर मान्यता प्राप्त यानी अवैध टोटो निर्माण कंपनी को संचालन की अनुमति नहीं दी जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)