उत्तराखंड में सड़क हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, रुद्रप्रयाग रवाना हुई अधिकारियों की टीम

0
39
rudraprayag-road-accident

Rudraprayag Accident, लखनऊः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शनिवार देर शाम तक हादसे में 14 लोगों की मौत की खबर है। इसमें उत्तर प्रदेश के यात्री भी शामिल हैं। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि सात को मामूली चोटें आई हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कार्यालय और राहत आयुक्त कार्यालय को रुद्रप्रयाग प्रशासन से संपर्क कर घायलों का समुचित उपचार और आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहारनपुर जिले से वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो गई है।

सीएम योगी ने जताया शोक

गौरतलब है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में दिल्ली-एनसीआर (नोएडा) के तीर्थयात्री सवार थे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्विटर पर लिखा, “उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं को सद्गति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

ये भी पढ़ेंः-Uttarakhand: अलकनंदा नदी में ट्रैवलर गिरने से अब तक 12 लोगों की मौत, कई घायल

सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घायल यात्रियों का समुचित उपचार और आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अधिकारियों को उत्तराखंड प्रशासन के संपर्क में रहने को कहा गया है और हर पल की रिपोर्ट मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने के निर्देश दिए गए हैं।

200 मीटर खाई में गिरी बस, 12 की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बस गुरुग्राम से तुंगनाथ जा रही थी। इसमें 26 लोग सवार थे। शनिवार को बस रुद्रप्रयाग मुख्यालय के निकट रैंतोली के पास हाईवे से 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इससे 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 लोगों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग लाया गया। बाद में इनमें से चार की मौत हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)