छत्तीसगढ़

वरिष्ठ रंगकर्मी रूद्रनारायण पाणिग्रही को मिलेगा छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध संस्था साईनाथ फाउंडेशन रायपुर के द्वारा कला-साहित्य व संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रतिवर्ष लोगों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करती आ रही है। संस्था इस वर्ष आगामी 10 जुलाई को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान (Chhattisgarh Samman) देने जा रही है।

इस वर्ष का छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान (Chhattisgarh Samman) लोक साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए जगदलपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं साहित्यकार रूद्रनारायण पाणिग्रही को रायपुर में दिया जाएगा। यह सम्मान बस्तर महाराजा कमलचंद्र भंजदेव, पद्मश्री डॉ. भारती बंधु, संसदीय सचिव एवं विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे तथा भूतपूर्व उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के नजमा अजीम खान की उपस्थिति में रूद्रनारायण पाणिग्रही को दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..उप्र पुरोहित बोर्ड सभी धर्म-सम्प्रदाय की परंपराओं का करेगा संरक्षण

उल्लेखनीय है कि रायपुर के साईं नाथ फाउंडेशन ग्रुप पिछले 10 वर्षों से म्यूजिक लिटरेचर अवॉर्ड उन लोगों को प्रदान करती है जो संगीत और साहित्य के क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करते हैं। 10 जुलाई को रायपुर में साईंनाथ फाउंडेशन द्वारा लोक साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान (Chhattisgarh Samman) रूद्रनारायण पाणिग्रही को देने जा रही है। यह आयोजन रायपुर के होटल सिंघानिया टाटीबंध रायपुर में आयोजित किया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…