Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाहरिहर शिवालय भाटीगुड़ा में प्रतिदिन होगा रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय जाप

हरिहर शिवालय भाटीगुड़ा में प्रतिदिन होगा रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय जाप

जगदलपुर : विश्व हिन्दू परिषद ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरिहर शिवालय ग्राम भाटीगुड़ा में आगामी श्रावण माह में रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप, नवग्रह जाप के साथ धार्मिक आयोजन किया है, जिसका श्रीगणेश 14 जुलाई श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि में 01 बजे से 03 बजे तक प्रतिदिन किया जाएगा। साथ ही 12 अगस्त को महाभंडारा, महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है। इस अखंड पूजन में शामिल होकर संगठित हिन्दू का आभास समाज में प्रेषित करेंगे।

ये भी पढ़ें..जोहानिसबर्ग में बार में हथियारबंद लोगों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 14…

विश्व हिन्दू परिषद ने श्रद्धालुओं से श्रावण मास में प्रतिदिन शिव पुराण का वाचन करने कहा है। क्योंकि सभी पुराणों में शिव पुराण को सर्वाधिक महत्वपूर्ण होने का दर्जा प्राप्त है। इसमें भगवान शिव के विविध रूपों, अवतारों, ज्योतिलिंगों, भक्तों और भक्ति का विशुद्ध वर्णन किया गया है। शिव पुराण में भगवान शंकर के विषय में विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है। शिव महापुराण में भगवान शिव और देवी पार्वती के बारे में और उनकी गाथा का विवरण पूर्ण रूप से किया गया है। शिव जो स्वयंभू हैं, शाश्वत हैं, सर्वोच्च सत्ता है, विश्व चेतना और ब्रह्माण्डीय अस्तित्व के आधार हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें