Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबपंजाब में बिजली संकट को लेकर घमासान, AAP ने किया सीएम के...

पंजाब में बिजली संकट को लेकर घमासान, AAP ने किया सीएम के फार्म हाउस का घेराव

चंडीगढ़ः पंजाब में बिजली का संकट लगातार बना हुआ है। वहीं इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के मोहली स्थित सिस्वां फार्म हाउस को घेरने की कोशिश की। आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सीएम कैप्टन अमरिंदर के फार्म हाउस का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को मोहाली में ही रोक लिया।

बता दें कि इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने बेरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने उन पर वाटर कैनन का प्रयोग कर एक ही जगह पर ठहरने को मजबूर कर दिया।

भगवंत मान ने साधा निशाना

आप नेता भगवंत मान ने कहा कि मौजूदा कैप्टन सरकार पूर्ववर्ती अकाली सरकार के समय में किए गए बिजली के समझौतों को रद्द नहीं कर पाई है, जिसका खामियाजा पंजाब के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान, मजदूर, कारोबारी, उद्योगपति, कर्मचारी, विद्यार्थी और हर वर्ग पावर कट के कारण भारी परेशानियों का सामना कर रहा है। समझौतों के मुताबिक प्राइवेट थर्मल कंपनियां अपनी मर्जी से थर्मल प्लांट बंद रख सकती हैं और थर्मल प्लांट बंद होने पर पंजाब सरकार की ओर से थर्मल प्रबंधकों को फिक्स चार्ज देना पड़ता है।

यह भी पढ़ेंः-जियो का धमाकेदार ऑफर, बिना पैसा दिए मिलेगा हाई स्पीड डेटा!

भगवंत मान ने बताया कि अब तक करीब 20,000 करोड़ रुपए फिक्स चार्ज के तौर पर प्राइवेट बिजली कंपनियों को दिए जा चुके हैं। उन्होंने अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी की तत्कालीन सरकार को भी बिजली संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि अकालियों की सरकार के समय में प्राइवेट बिजली कंपनियों के साथ गलत समझौते किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर बिजली का नया मॉडल तैयार किया जाएगा और सरकार बनने पर कंपनियों के साथ किए गलत समझौतों की जांच करवाई जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें