छतरपुर में आरटीओ टीम की कार्रवाई, सघन चेकिंग के दौरान 3 बसें जब्त

0
7

Chhatarpur: गुना बस हादसे के बाद प्रशासन जाग गया है। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने कहा कि जिले में चलने वाली बसों व अन्य वाहनों के पास परमिट, फिटनेस व ओवरलोडिंग समेत सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध होने चाहिए। आरटीओ को जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही बसों सहित अन्य वाहनों में अवैध रूप से माल परिवहन करने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश आरटीओ को दिए गए हैं।

46 बसों की हुई चेकिंग

छतरपुर शहर के पन्ना और सागर रोड पर आरटीओ टीम द्वारा 46 बसों की सघन जांच की गई। जिसमें 3 बसें बिना फिटनेस के संचालित होती पाई गईं। जिसके चलते तीनों बसों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है और उन्हें आरटीओ कार्यालय में रखा गया है। इस दौरान बस ऑपरेटरों को बिना पूर्ण दस्तावेजीकरण और सुरक्षा के निर्धारित मानकों और नियमों के अनुसार बसें संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने जिम्मेदारों को लगातार बसों की जांच करने और गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

गुना हादसे पर सीएम ने लिया एक्शन

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के गुना जिले की सेमरी घाटी में रात को डंपर से टक्कर के बाद आग का गोला बन गई बस में 13 यात्रियों की जान चली गई और 17 घायल हो गए। घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, गुना आरटीओ, सीएमओ को सस्पेंड कर दिया और मुख्य सचिव को परिवहन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की भूमिका की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)