हूटर बजाना पड़ा महंगा, RTO ने CMO की गाड़ी का काटा 37000 का चालान

53
RTO issued a challan of r CMO car
डेमो पिक

 

बांदाः RTO बांदा अनिल कुमार शनिवार को जिले के बबेरू रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सीएमओ की गाड़ी हूटर बजाते हुए इस रोड से गुजरी। यह देख आरटीओ ने गोड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुकी। कहने के बावजूद गाड़ी न रोकना आरटीओ को नागवार गुजरा और गुस्से में आकर उन्होंने अपनी गाड़ी से सीएमओ की गाड़ी को ओवरटेक कर लिया। गाड़ी रुकने पर उन्होंने कागजात मांगे, लेकिन चालक कागजात नहीं दिखा सका। जिसके चलते आरटीओ ने गाड़ी जब्त कर ली और 37 हजार रुपये का चालान काट दिया।

कोई कागज नहीं दिखा पाया ड्राइवर

शनिवार को एसीएमओ डॉ. एमके गुप्ता सीएमओ की कार से बबेरू कस्बे में चल रहे नसबंदी शिविर में जा रहे थे। कार चालक तेज गति से गाड़ी चलाते हुए हूटर भी बजा रहा था। जब गाड़ी आरटीओ के पास से गुजरी तो उन्होंने हाथ देकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से भगा ले गया। यह देख आरटीओ ने सीएमओ की गाड़ी को ओवरटेक किया और गाड़ी रुकने पर कागजात मांगे। लेकिन ड्राइवर मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका, जिसके चलते आरटीओ ने सीएमओ की कार जब्त कर ली। साथ ही 37 हजार रुपये का चालान भी काटा।

अपनी गाड़ी से भेजा स्वास्थ्य केंद्र

इसके बाद एसीएमओ डॉ. एमके गुप्ता ने आरटीओ से अनुरोध किया कि वह बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे नसबंदी शिविर में जा रहे हैं और उन्हें देर हो जाएगी, लेकिन आरटीओ ने एक न सुनी। हालांकि बाद में उन्होंने डॉक्टर को अपनी कार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू भेजा।

यह भी पढ़ेंः-अवैध खनन पर ईडी का एक्शन, साहिबगंज एसपी को भेजा समन

इस संबंध में आरटीईओ अनिल कुमार का कहना है कि सीएमओ की कार चला रहा ड्राइवर हुटर बजाते हुए तेज गति से जा रहा था। यह देखकर मैंने उससे कार रोकने को कहा लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। जब गाड़ी रोकी गई तो गाड़ी के कागजात नहीं मिले जिसके कारण गाड़ी का चालान करना पड़ा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)