Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबांग्लादेश हिंसा पर बोले RSS प्रमुख, कहा- बेवजह हिंदुओं को बनाया जा...

बांग्लादेश हिंसा पर बोले RSS प्रमुख, कहा- बेवजह हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना

नागपुरः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर चिंता जताई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में ध्वजारोहण के अवसर पर प्रमुख ने कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं को बिना किसी कारण के निशाना बनाया गया। यह सुनिश्चित करना हमारे देश की जिम्मेदारी है कि उन्हें किसी तरह के अन्याय और अत्याचार का सामना न करना पड़े।

दूसरों की मदद करना भारत की परंपरा

डॉ. भागवत ने कहा कि बांग्लादेश में काफी अशांति है, वहां रहने वाले हिंदू भाई अनावश्यक रूप से पीड़ित हैं। भारत में दूसरों की मदद करने की परंपरा रही है। हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया बल्कि मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की, चाहे वे हमारे साथ कैसा भी व्यवहार करें। इस स्थिति में हमें यह देखना होगा कि हमारा देश सुरक्षित रहे। साथ ही दूसरे देशों की भी मदद करनी होगी।

चिंताजनक है बांग्लादेश की स्थिति

प्रमुख ने कहा कि यह उतार-चढ़ाव चलता रहेगा। उन्होंने कहा, अस्थिरता और अराजकता के कारण लोगों को किसी तरह की परेशानी, अन्याय और अत्याचार का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करना हमारे देश की जिम्मेदारी है। भागवत ने कहा, कुछ मामलों में सरकार को अपने स्तर पर भी देखना पड़ता है। लेकिन उसे ताकत तभी मिलती है, जब समाज अपनी जिम्मेदारी निभाता है और देश के प्रति प्रतिबद्धता दिखाता है।

यह भी पढ़ेंः-मध्यप्रदेशः भस्म आरती में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, तिरंगे में रंगे भगवान महाकाल

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर छिड़ा आंदोलन अचानक इतना हिंसात्मक हो गया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही देश को भी छोड़ना पड़ा और भारत में शरण लेनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबित बांग्लादेश के हालात इस समय भी चिंताजनक हैं वहां रह रहे हिंदुओं के घरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही शेख हसीना की पार्टी के नेताओं और समर्थकों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें