अब इन लोगों को जोड़ेगा RSS, कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण

0
18
rss-camp-in-saraswati-sisu

गोरखपुरः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) संगठन कार्य की गति बढ़ाने के लिए समाज के प्रतिष्ठित, प्रभावशाली और प्रबुद्ध लोगों से संपर्क करेगा। इसके लिए जिला, प्रांत और क्षेत्र स्तर पर संपर्क विभाग ने काम करना भी शुरू कर दिया है। संघ के शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष देशभर में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षण लेने आए कार्यकर्ताओं को संपर्क विभाग का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गोरखपुर में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग विशेष और कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख भारत भूषण ने प्रशिक्षणार्थियों को इसके महत्व से अवगत कराया।

हर स्तर पर किया जाएगा काम

इसके अलावा एक निजी होटल में गोरखपुर प्रांत के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक भी आयोजित की गई। संघ का मानना ​​है कि देशभर में बड़ी संख्या में सज्जन शक्ति, जिसमें समाज के प्रतिष्ठित, प्रभावशाली और प्रबुद्ध लोग शामिल हैं, अभी तक संघ के संपर्क में नहीं हैं। ऐसे लोगों को सूचीबद्ध कर उनसे संपर्क करना है। यह कार्य शाखा क्षेत्र से शुरू होकर जिला, प्रांत और क्षेत्र स्तर पर किया जाएगा। संपर्क के दौरान समाज के प्रबुद्ध लोगों को संघ के सेवा कार्यों से अवगत कराया जाएगा। ऐसे लोगों को जो संघ के किसी सेवा कार्य से संपर्क में आए हैं, उन्हें जोड़ने का काम किया जाएगा। यदि वे पत्रकार, लेखक या यूट्यूब हैं, तो उनसे वैचारिक कार्यों में सहयोग लिया जाएगा। संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का सहयोग पर्यावरण, ग्राम विकास और सामाजिक समरसता के कार्यों में लिया जाएगा।

यद्यपि संघ किसी को अपना विरोधी नहीं मानता, फिर भी संघ उन लोगों से संपर्क स्थापित करेगा जो स्वयं को संघ का विरोधी मानते हैं और संघ के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं। ऐसे में उन लोगों से बार-बार मिलकर उनकी धार को कुंद करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में जो लोग वैचारिक रूप से हमारे विरोधी हैं, उनका सहयोग लेने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-जसवंत सैनी का दावा: उपचुनावों में भाजपा दिखाएगी पूरी ताकत, आएंगे सकारात्मक परिणाम

इन्हें जोड़ने का होगा प्रयास-

संपर्क विभाग की टीम प्रशासनिक अधिकारियों, उद्योगपतियों, चिकित्सकों, वैज्ञानिकों, पत्रकारों, साहित्यकारों, यूट्यूबर्स, अभिनेताओं, चित्रकारों, मूर्तिकारों, कवियों, लोक गायकों, खिलाड़ियों, विभिन्न क्लबों के प्रमुखों, जातियों के प्रमुखों, संतों और धर्मगुरुओं तथा कथावाचकों से संपर्क करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)