राज्य की सड़कों के कायाकल्प के लिए आवंटित हुए 9 करोड़, सुधरेंगे सम्पर्क मार्ग

14

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत विभिन्न जनपदों के सम्पर्क मार्गों के 17 चालू कार्यों के लिए 09 करोड़ 09 लाख 98 हजार रूपए की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इन 17 चालू कार्यों में जनपद गोरखपुर में 07, सिद्धार्थनगर में 04, बहराइच में 02 और बलरामपुर, पीलीभीत, सहारनपुर व सोनभद्र के 01-01 कार्य शामिल हैं।

इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग परियोजना पर ही मानक व विशिष्टियों के अनुरूप व्यय किया जाय और मार्गों को निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्तापरक पूर्ण कराकर उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं फोटोग्राफ्स शासन को उपलब्ध कराया जाय।

यह भी पढ़ेंः-हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी, बोले- झारखंड में कानून व्यवस्था फेल

साथ ही शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि समस्त धनराशि का आहरण-वितरण सम्बन्धी कार्य, आहरण-वितरण अधिकारी द्वारा वित्तीय हस्तपुस्तिका में निहित प्राविधानों एवं सम्बन्धित वित्तीय नियमों/शासनादेशों में निहित व्यवस्था के अधीन किया जाय।

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि विपणन सुविधाओं के लिए राजस्व ग्राम/बसावटों को पक्के सम्पर्क मार्गों जोड़ने हेतु ग्रामीण सम्पर्क मार्गों का मिसिंग लिंक/नवनिर्माण/पुनर्निर्माण और अन्य ग्रामीण मार्गों के योजनान्तर्गत 16 चालू कार्यों के लिए 06 करोड़ की धनराशि का आवंटन किया गया है। इन 16 चालू कार्यों में सोनभद्र के 04, हरदोई के 03, अमरोहा, गाजियाबाद व सिद्धार्थनगर के 02-02 तथा उन्नाव, पीलीभीत व आगरा के 01-01 कार्य सम्मिलित है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)