गुमला: गुमला-रांची हाईवे फोरलेन सड़क निर्माण में लगी आरकेडी कंपनी पर लीज क्षेत्र में खनन करने का आरोप लगा है। इस संबंध में जिला खनन विभाग ने कंपनी पर लीज क्षेत्र से अधिक जगह पर उत्खनन करने पर एक करोड़ 30 लाख का जुर्माना लगाया है।
जानकारी के अनुसार गुमला के बरीसा पहाड़ पर उत्खनन करने के लिए सड़क निर्माण कंपनी आरकेडी को विभाग की ओर से 7.02 एकड़ पहाड़ लीज पर दिया गया था। इसका राजस्व खनन विभाग को प्राप्त होता है। लेकिन हाल के दिनों में खनन विभाग की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि निर्माण कंपनी के द्वारा लीज एरिया से अधिक जगह पर उत्खनन करने का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..Jhansi: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले-हर व्यक्ति का विकास
ऐसे में खनन विभाग के नियमों के मुताबिक यह सरकारी संपत्ति की चोरी का मामला बनता है। इसमें कुल राजस्व का दोगुना भुगतान करना पड़ेगा। इसके तहत विभाग ने जुर्माना लगाया है और जुर्माना की राशि नहीं जमा करने की स्थिति में उक्त कंपनी के विरूद्ध मामला भी दर्ज किया जा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)