Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलद्दाख की सैर कराएगा IRCTC, जानें कहां से होगी बुकिंग और कितना...

लद्दाख की सैर कराएगा IRCTC, जानें कहां से होगी बुकिंग और कितना लगेगा खर्च

लखनऊः भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) अगले माह से पर्यटकों को लद्दाख की सैर कराएगा। इसके लिए 20 अगस्त से 28 अक्टूबर के बीच छह हवाई टूर पैकेज लाॅन्च किया गया है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, अगले महीने से पर्यटकों को लद्दाख की सैर कराई जाएगी। पर्यटकों की मांग पर 20 से 27 अगस्त, 31 अगस्त से 07 सितम्बर, 07 से 14 सितम्बर, 14 से 21 सितम्बर, 21 से 28 सितम्बर, 28 से 05 अक्टूबर तक पैकेज तैयार किया गया है।

पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से लेह वाया दिल्ली आने-जाने की व्यवस्था तेजस ट्रेन और फ्लाइट से होगी। खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल का इंतजाम रहेगा। आईआरसीटीसी के पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर 49,500 रुपये, दो व्यक्तियों के साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 44,500 रुपये, तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 43,900 रुपये देने होंगे। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे को 42 हजार रुपये बेड सहित और 38,800 बिना बेड का देना होगा।

ये भी पढ़ें..सीएम बोम्मई बोले- देश में जल्द ही एथेनॉल का सबसे बड़ा…

पर्यटकों को लेह में स्तूप-मठ दर्शन के अलावा शाम घाटी में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर, तुर्तुक गांव सहित स्थानीय जगहों की सैर के साथ पेंगोंग झील घुमाया जाएगा। लद्दाख पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगी। लद्दाख की सैर के लिए बुकिंग लखनऊ के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन के अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कराई जा सकती है। इसके अलावा मोबाइल नम्बर 8287930911 के जरिए भी मदद ली जा सकती है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें