Wednesday, October 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदिल्लीRozgar Mela: PM मोदी आज 71 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र,...

Rozgar Mela: PM मोदी आज 71 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, इस विभाग में सबसे ज्यादा नौकरी

rozgar-mela-pm-modi

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेला ( PM Rozgar Mela) के तहत 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। ये नियुक्तियां देश के विभिन्न मंत्रालयों में होंगी। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने इस साल 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। पीएमओ के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जारिए से लगभग 71,000 नव नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इतना ही नहीं इस मौके पर पीएम मोदी इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

ये भी पढ़ें..महाराष्ट्र में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 1 हजार से ज्यादा नए केस

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। भारत सरकार के विभिन्न पदों पर ये नियुक्तियां होंगी, जिनमें ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल,इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, परिवीक्षाधीन अधिकारी, पीए, जेई/सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एमटीएस आदि शामिल हैं।नई भर्तियों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नई भर्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।

गौरतलब है कि रोजगार (Rozgar Mela) सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें