Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशपरिसीमन आयोग से प्रदेश की विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों की बैठकों का...

परिसीमन आयोग से प्रदेश की विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों की बैठकों का दौर शुरू

श्रीनगर: परिसीमन आयोग की पांच सदस्यीय टीम के दोपहर में श्रीनगर पहुंचने के बाद शाम में प्रदेश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

श्रीनगर पहुंचने के बाद आयोग ने डल झील किनारे स्थित हेरिटेज होटल में स्थानीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दोपहर साढ़े तीन बजे मुलाकातों का दौर शुरु किया। सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुश्ताक अहमद के नेतृत्व में आयोग की टीम से मिला है। इसके उपरांत भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आयोग से मिला और अब कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की शाम पांच बजे के बाद आयोग से बैठक कर रहे हैं। इसके बाद नेशनल कांफ्रेंस के प्रतिनिधि आयोग से मिलेंगे।

जस्टिस (सेवानिवृत्त) रंजना देसाई के नेतृत्व में आए आयोग ने प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों को आज मुलाकात के लिए बुलाया है ताकि परिसीमन से संबंधित मुद्दों पर उनके सुझाव और फीडबैक को प्राप्त किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः-चार देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद को भेंट किए परिचय पत्र

वहीं बैठकों के इस दौर के बीच पीडीपी की अध्यक्ष एवं पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पहले ही परिसीमन आयोग से मुलाकात नहीं करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि परिसीमन आयोग का यह जम्मू-कश्मीर पहला दौरा है। यह दौरा 9 जुलाई तक जारी रहेगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें