भोपालः मध्य प्रदेश में दुराचारियों के खिलाफ सरकार का रवैया सख्त हो चला है, उनके मकानों को जमींदोज किया जा रहा है। इसी सिलसिले में शहडोल में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी के मकान को ढहा दिया गया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों शहडोल के क्षीरसागर क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और जहर देकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है।
पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए तीन आरोपियों में से एक आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी का पंचगांव रोड दुर्गा मंदिर के वार्ड नं. 29 में मकान है जो थाना कोतवाली क्षेत्र में आता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों का पालन करते हुए कलेक्टर वंदना वैद्य , पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, शहडोल जिला प्रशासन की निगरानी में बुल्डोजर चलवा कर घर को जमींदोज किया गया।
कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी। सुबह होते ही प्रशासनिक अधिकारियों अधिकारियों के साथ ही पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहा। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
यह भी पढ़ेंः-RJD सुप्रीमो लालू यादव की फिर बिगड़ी सेहत, दिल्ली एम्स में…
बीते रोज प्रशासन ने आरोपी के घर पर मकान तोड़ने संबंधी नोटिस चस्पा किया था। इसके बाद आरेापी के परिजनों ने प्रशासन से मकान न तोड़ने की गुहार की थी। इससे पहले श्योपुर में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर पुलिस और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की थी और मकानों को ढहाया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)